ETV Bharat / state

हरियाणा में इन 5 जिलों में महिलाओं के लिए शुरू होगी स्पेशल बस, महिला पुलिस भी रहेगी तैनात

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 11:13 PM IST

हरियाणा में सरकार ने महिलाओं व छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाएगी, सीएम खट्टर ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक में जल्द-से-जल्द स्पेशल बस चलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

special bus will start for women in haryana
हरियाणा में इन 5 जिलों में महिलाओं के लिए शुरु होगी स्पेशल बस

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को घोषण की है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाएगी. छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए खट्टर ने कहा महिलाओं व छात्राओं के लिए विशेष बसें चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

5 जिलों में जल्द शुरू होगी बस सेवा
जानकारी के अनुसार फिलहाल छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत राज्य के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में यह सेवा शुरू होगी.

हरियाणा में इन 5 जिलों में महिलाओं के लिए शुरु होगी स्पेशल बस, महिला पुलिस भी रहेगी तैनात

महिला कांस्टेबल भी रहेगी तैनात
सीएम खट्टर ने बताया कि विशेष बसों की शुरुआत छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. हर बस में महिला कॉन्स्टेबलों की तैनाती भी की जाएगी, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी. शुरुआत में इस सेवा के जरिए उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को घर से लाने-ले जाने का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हाल-ए-रैन बसेरा: गुरुग्राम में कहीं लगा ताला... तो कहीं गंदगी का अंबार

अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बसों के रूटों को इस प्रकार से तैयार करें कि समय और बसों का सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बड़ी बसों की जरूरत नहीं है, उस जगह पर छोटे वाहनों का उपयोग करके छात्राओं को सुविधा मुहैया करवाई जाए.

उन्होंने कहा कि योजना के विस्तार के लिए सभी संबंधित अधिकारी आपस में तालमेल रखें और योजना को सफल करने के लिए विचार-विमर्श करें. ताकि राज्य की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. बैठक के दौरान परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के संबंध में योजना से संबंधित कार्य की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:पलवल में 4 युवकों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, 3 महीने में दूसरी बार की दरिंदगी

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को घोषण की है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाएगी. छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए खट्टर ने कहा महिलाओं व छात्राओं के लिए विशेष बसें चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

5 जिलों में जल्द शुरू होगी बस सेवा
जानकारी के अनुसार फिलहाल छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत राज्य के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में यह सेवा शुरू होगी.

हरियाणा में इन 5 जिलों में महिलाओं के लिए शुरु होगी स्पेशल बस, महिला पुलिस भी रहेगी तैनात

महिला कांस्टेबल भी रहेगी तैनात
सीएम खट्टर ने बताया कि विशेष बसों की शुरुआत छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. हर बस में महिला कॉन्स्टेबलों की तैनाती भी की जाएगी, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी. शुरुआत में इस सेवा के जरिए उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को घर से लाने-ले जाने का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हाल-ए-रैन बसेरा: गुरुग्राम में कहीं लगा ताला... तो कहीं गंदगी का अंबार

अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बसों के रूटों को इस प्रकार से तैयार करें कि समय और बसों का सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बड़ी बसों की जरूरत नहीं है, उस जगह पर छोटे वाहनों का उपयोग करके छात्राओं को सुविधा मुहैया करवाई जाए.

उन्होंने कहा कि योजना के विस्तार के लिए सभी संबंधित अधिकारी आपस में तालमेल रखें और योजना को सफल करने के लिए विचार-विमर्श करें. ताकि राज्य की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. बैठक के दौरान परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के संबंध में योजना से संबंधित कार्य की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:पलवल में 4 युवकों ने किया नाबालिग से गैंगरेप, 3 महीने में दूसरी बार की दरिंदगी

Intro:एंकर -
हरियाणा में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने अब महिला स्पेशल बस चलाई जाएगी । हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक बैठक में कहा कि ‘छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना’ के अन्तर्गत राज्य के पांच जिलों नामत: अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ‘महिला स्पेशल बस’ चलाई जाएगी । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना से सम्बन्धित किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला स्पेशल बस छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी हर बस में पुलिस की महिला कॉस्टेबल भी तैनात रहेंगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। Body:मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शुरूआत में छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए उच्च शिक्षा के कुछ शिक्षण संस्थानों को शामिल किया जाएगा और बाद में इस योजना के अन्तर्गत अन्य शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बसों के रूटों को इस प्रकार से तैयार करें कि समय और बसों का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां कहीं बड़ी बसों की जरूरत नहीं है, वहां पर छोटे वाहनों का उपयोग करके छात्राओं को सुविधा मुहैया करवाई जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के विस्तार के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी आपस में तालमेल रखें और योजना को सफल करने के लिए विचार-विमर्श करें ताकि राज्य की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।बैठक के दौरान परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के सम्बन्ध में इस योजना से सम्बन्धित कार्य प्रगति की जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।Conclusion:फिलहाल छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना’ के अन्तर्गत राज्य के पांच जिलों नामत: अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर ‘महिला स्पेशल बस’ चलाई जाएगी । इसके साथ ही हर बस में पुलिस की महिला कॉस्टेबल भी तैनात रहेंगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.