चंडीगढ़: हालही में पकड़ी गई 100 करोड़ की कोकीन के मामले में कई और खुलासे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोकीन सहित गिरफ्तार तस्कर अशफाक की मदद से एक साथी ने पहले भी सेक्टर-22 के कोरियर कंपनी से एक क्विंटल 800 ग्राम सामान ऑस्ट्रेलिया भेजा था.
गिरफ्तारी के 40 दिन पहले भारतीय मूल के टॉमी सागर नाम के शख्स को भेजे सामान में कोकीन की मात्रा पता करने में पुलिस लगी है. हालांकि कोकीन की मात्रा भी तीन किलो से ज्यादा सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस विभाग की तरफ से कोरियर कंपनी को समन करके सिडनी भेजे एक क्विंटल से ज्यादा सामान की एक-एक लिस्ट जमा करने के समिट करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ रुपये की कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था तस्कर, चंडीगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर अशफाक को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित वर्ल्ड वाइट प्राइवेट लिमिटेड कोरियर से 10 किलो कोकीन सहित गिरफ्तार किया था. कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 40 दिन पहले सेक्टर-22 स्थित कोरियर कंपनी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मेडिकेटेड सामान के बीच नशीला पदार्थ कोरियर किया था. हालांकि, उसने कोकीन की मात्रा के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया है. अब कोरियर कंपनी से डिटेल्स मिलने के बाद पुलिस कोकीन की मात्रा की पुष्टि करेगी.
तस्कर के साथी विजय ने सेक्टर-22 से किया था कोरियर
तस्कर अशफाक ने बताया कि सेक्टर-22 से कोरियर सिडनी में भारतीय मूल के टॉमी सागर नाम के शख्स को भेजा गया था और उस मामले वो साथी विजय का सहयोगी था. कोरियर के सभी दस्तावेज सहित टर्म एंड कंडिशन विजय ने पूरा किया था जिसकी वजह से उसे कोरियर में रखे सामान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पुलिस का दावा है कि कोरियर कंपनी से सामान के लिस्ट मिलने पर मात्रा की जानकारी भी पता लग जाएगी.
चेन्नई रवाना हुई पुलिस टीम, दो साथी सहित मुख्य सरगना की तलाश
चेन्नई से ट्रेन के माध्यम कोरियर करने के बाद चंडीगढ़ में तस्कर कोकीन रिसीव कर लेते थे. जिसके बाद आरोपित कोकीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए अलग-अलग कोरियर कंपनी से भेजते थे. अब सेक्टर-31 थाना पुलिस की एक स्पेशल टीम चेन्नई में अशफाक के साथी विजय सहित दूसरे गुर्गे की तलाश में निकल चुकी है. पुलिस को चेन्नई से कोकीन भेजने वाले मुख्य सरगना की भी तलाश है जिसके लिए चेन्नई पुलिस से संपर्क बना हुआ है.