चंडीगढ़ः 17वीं लोकसभा चुनने के लिए देश में चल रही चुनाव प्रक्रिया के 6 चरण बीतने के बाद, अब आखिरी और 7वें चरण के लिए सभी उम्मीदवारों और दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में भी 7वें चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले पार्टियों के स्टार प्रचारकों का चंडीगढ़ में आना लगातार जारी है. 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में जनसभा की और बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर के लिए लोगों से वोटों की अपील की.
ये भी पढ़ेः- HBSE 12th Result 2019: दोपहर 3 बजे जारी होगा रिजल्ट
वहीं आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगी. स्मृति ईरानी चंडीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने किरण खेर को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल चुनावी मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की टिकट पर हरमोहन धवन चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.