चंडीगढ़: पिछले 4 दिनों से चंडीगढ़ में कोई नया कोरोना का केस सामने नहीं आया था, लेकिन सोमवार को 6 नए केस सामने आए. ये सभी केस बापूधाम इलाके से आए हैं. 4 दिनों से कोई भी केस ना मिलने की वजह से प्रशासन ये सोच रहा था कि बापूधाम में केस बढ़ने की चेन अब टूट चुकी है, लेकिन इन केसों के सामने आने के बाद प्रशासन की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है.
बापूधाम कॉलोनी में कोरोना मरीज
इसके साथ ही बापूधाम कॉलोनी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 127 हो गई है. वहीं चंडीगढ़ की बात करें तो ये आंकड़ा 200 के नजदीक पहुंचने वाला है. चंडीगढ़ में इन मरीजों को मिलाकर अभी तक 197 पॉजिटिव केस हो गए हैं. सोमवार को जो पॉजिटिव मरीज पाए गए, उनमें सामान्य लक्षण हैं, लेकिन ये सभी पॉजिटिव हैं. ऐसे में इन्हें फिलहाल जीएमएसएच-16 में रखा गया है.
ये भी पढ़े:- रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा
चंडीगढ़ में कुल ठीक कोरोना मरीज
नए मरीजों में 29 साल की महिला, 48 साल के व्यक्ति, 26 साल का युवक, 60 साल की बुजुर्ग महिला और 10 साल का बच्चा भी शामिल है. इन सभी की प्रशासन की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है. इसके अलावा तीन मरीजों को पीजीआई से छुट्टी दे दी गई. ये तीनों मरीज भी बापू धाम कॉलोनी के ही रहने वाले थे. इन मरीजों के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 54 हो गई है.