चंडीगढ़: नेशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या (sippy sidhu murder case) के मामले में आरोपी कल्याणी सिंह की चार दिन की रिमांड खत्म हो गई. जिसके बाद रविवार को आरोपी कल्याणी को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने कल्याणी की रिमांड को सात दिन बढ़ाने की मांग की, लेकिन अदालत ने कल्याणी को दो दिन की रिमांड पर भेजा. खबर है कि सिप्पी सिद्धू की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है.
सीबीआई अब उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही है. जांच एजेंसी के मुताबिक, सिप्पी की हत्या के समय दो वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. एक में कल्याणी और दूसरे वाहन में दूसरा आरोपी पार्क पहुंचा था. सूत्रों के मुताबिक, दूसरा आरोपी कल्याणी का नजदीकी है. 20 सितंबर 2015 को सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या (sippy sidhu murder case in chandigarh) सेक्टर-27 स्थित पार्क में चार गोलियां मारकर की गई थी.
सीबीआई के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें दूसरा आरोपी घटनास्थल के पास जाता हुआ दिख रहा है. उसने अपना चेहरा ढक रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. हालांकि फुटेज में उसकी लंबाई साफ नजर आ रही है. उधर, सीबीआई पूछताछ में कल्याणी सिप्पी सिद्धू की हत्या से इंकार कर रही है. सीबीआई के अनुसार, जांच में सामने आया कि कल्याणी सिंह के सिप्पी सिद्धू के साथ प्रेम संबंध थे. वो सिप्पी सिद्धू से शादी करना चाहती थी, लेकिन सिद्धू के माता-पिता ने शादी को मंजूरी नहीं दी.
ये भी पढ़ें- Sippy Sidhu Murder Case: 7 साल बाद CBI ने हाईकोर्ट की जज की बेटी को किया गिरफ्तार
दूसरी तरफ खबर ये भी है कि सिप्पी ने कल्याणी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें लीक कर दी थीं. इससे दोनों के संबंधों में खटास आ गई और इसी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक हत्या में जानबूझकर 12 बोर की राइफल का इस्तेमाल किया गया. क्योंकि इस राइफल में गोली लगने के बाद खोल बाहर नहीं गिरता. हत्यारों को पता था कि गोली का खोल गिरने से मौके पर सबूत रह जाएगा. सूत्रों ने बताया की हत्या में एक ही राइफल का इस्तेमाल हुआ था. सिद्धू को पहले दो गोलियां मारी गईं. इसके बाद गोलियों के खोल निकालकर हत्यारों ने अपने पास रख लिए. इसके बाद दोबारा दो गोलियां और राइफल में डालकर सिप्पी को मारी गईं.