ETV Bharat / state

चंडीगढ़: हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम के बाद सड़क दुर्घटनाओं में आई 7 प्रतिशत कमी - नासकॉम

सोमवार को चंडीगढ़ में सरकार द्वारा आयोजित हरियाणा विजन जीरो सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजन करवाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने की शिरकत. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधित कई डाटा भी जारी किए गया.

हरियाणा विजन जीरो सड़क सुरक्षा कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा विजन जीरो संस्थागत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग सात प्रतिशत तक कमी आई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कार्यक्रम में ये भी जानकरी दी गई है कि सड़क दुर्घटनाओं में 75 प्रतिशत जान गंवाने वालों में 12 से 35 वर्ष आयु वर्ग के होते हैं. हरियाणा में वाहनों की औसत स्पीड बहुत ज्यादा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी दिखाया गया.

हरियाणा विजन जीरो की वेबसाइट हुई लॉन्च
इस खास मौके पर मुख्य सचिव द्वारा हरियाणा विजन जीरो की वेबसाइट लॉन्च की गई और हरियाणा विजन जीरो के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सड़क दुर्घटनाओं का लाइव डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उन दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा सके.

सभी 22 जिलों में चलाया गया ये अभियान
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 3 मई 2017 को गुरुग्राम में की गई थी. इसके लिए हरियाणा सरकार, नासकॉम और वर्ल्ड रिसॉर्स इंस्टीट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. मई 2017 से दिसंबर 2018 तक पहले चरण में 10 जिलों में हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम चलाया गया, जिसकी सफलता के बाद जनवरी 2019 से दूसरे चरण में सभी 22 जिलों में इस कार्यक्रम को लागू किया गया है.

विजन जीरो से कम हुई दुर्घटनाएं
बैठक में ये भी बताया कि पहले चरण के कार्यक्रम में 230 लोगों को बचाया गया. 6554 किलोमीटर सड़कों का सड़क सुरक्षा ऑडिट करवाया गया. 1386 दुर्घटनाओं की जांच की गई और 141 जिला सुरक्षा समितियों की बैठक की गई. उन्होंने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 7 प्रतिशत तक कमी आई है. चरखी दादरी और कैथल जिले में 40-40 प्रतिशत, 8 जिलों में लगभग 10-10 प्रतिशत और 3 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी आई है.

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा विजन जीरो संस्थागत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग सात प्रतिशत तक कमी आई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कार्यक्रम में ये भी जानकरी दी गई है कि सड़क दुर्घटनाओं में 75 प्रतिशत जान गंवाने वालों में 12 से 35 वर्ष आयु वर्ग के होते हैं. हरियाणा में वाहनों की औसत स्पीड बहुत ज्यादा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी दिखाया गया.

हरियाणा विजन जीरो की वेबसाइट हुई लॉन्च
इस खास मौके पर मुख्य सचिव द्वारा हरियाणा विजन जीरो की वेबसाइट लॉन्च की गई और हरियाणा विजन जीरो के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सड़क दुर्घटनाओं का लाइव डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उन दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा सके.

सभी 22 जिलों में चलाया गया ये अभियान
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 3 मई 2017 को गुरुग्राम में की गई थी. इसके लिए हरियाणा सरकार, नासकॉम और वर्ल्ड रिसॉर्स इंस्टीट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. मई 2017 से दिसंबर 2018 तक पहले चरण में 10 जिलों में हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम चलाया गया, जिसकी सफलता के बाद जनवरी 2019 से दूसरे चरण में सभी 22 जिलों में इस कार्यक्रम को लागू किया गया है.

विजन जीरो से कम हुई दुर्घटनाएं
बैठक में ये भी बताया कि पहले चरण के कार्यक्रम में 230 लोगों को बचाया गया. 6554 किलोमीटर सड़कों का सड़क सुरक्षा ऑडिट करवाया गया. 1386 दुर्घटनाओं की जांच की गई और 141 जिला सुरक्षा समितियों की बैठक की गई. उन्होंने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 7 प्रतिशत तक कमी आई है. चरखी दादरी और कैथल जिले में 40-40 प्रतिशत, 8 जिलों में लगभग 10-10 प्रतिशत और 3 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी आई है.

Intro:एंकर -
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए ‘हरियाणा विजन जीरो’ कार्यक्रम से राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं में लगभग सात प्रतिशत तक कमी आई है और इसे शून्य करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनभागीदारी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के बारे जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सडक़ दुर्घटनाओं का लाइव डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उन दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा सके । कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 3 मई 2017 को गुरुग्राम में की गई थी। मई 2017 से दिसंबर 2018 तक पहले चरण में 10 जिलों में हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम चलाया गया, जिसकी सफलता के बाद जनवरी 2019 से दूसरे चरण में सभी 22 जिलों में इस कार्यक्रम को लागू किया गया है । बैठक में यह भी बताया कि पहले चरण के कार्यक्रम में 230 लोगों को बचाया गया । 6554 किलोमीटर सडक़ों का सडक़ सुरक्षा ऑडिट करवाया गया । 1386 दुर्घटनाओं की जांच की गई तथा 141 जिला सुरक्षा समितियों की बैठक की गई । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में 75 प्रतिशत जान गंवाने वालों में 12 से 35 वर्ष आयु वर्ग के होते हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा में वाहनों की औसत स्पीड बहुत ज्यादा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है ।

Body:वीओ -
हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित हरियाणा विजन जीरो- संस्थागत सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए ‘हरियाणा विजन जीरो’ कार्यक्रम से राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं में लगभग सात प्रतिशत तक कमी आई है । कार्यक्रम में ये भी जानकरी दी गई है कि सडक़ दुर्घटनाओं में 75 प्रतिशत जान गंवाने वालों में 12 से 35 वर्ष आयु वर्ग के होते हैं । हरियाणा में वाहनों की औसत स्पीड बहुत ज्यादा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश दिखाया गया । मुख्य सचिव द्वारा हरियाणा विजन जीरो की वेबसाइट लॉन्च की गई और हरियाणा विजन जीरो के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया । उन्होंने पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सडक़ दुर्घटनाओं का लाइव डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उन दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा सके । उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खराब सडक़ों का पता लगाकर मुरम्मत करने, साईकिल के लिए अलग लाईन बनाना, पैदल चलने वालों के लिए मार्ग, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों को लगाने जैसे उठाए गए कदमों में और तेजी लाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. सी. गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 3 मई 2017 को गुरुग्राम में की गई थी । इसके लिए हरियाणा सरकार, नासकॉम और वल्र्ड रिसॉर्स इंस्टीटयूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। मई 2017 से दिसंबर 2018 तक पहले चरण में 10 जिलों में हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम चलाया गया, जिसकी सफलता के बाद जनवरी 2019 से दूसरे चरण में सभी 22 जिलों में इस कार्यक्रम को लागू किया गया है। बैठक में यह भी बताया कि पहले चरण के कार्यक्रम में 230 लोगों को बचाया गया । 6554 किलोमीटर सडक़ों का सडक़ सुरक्षा ऑडिट करवाया गया । 1386 दुर्घटनाओं की जांच की गई तथा 141 जिला सुरक्षा समितियों की बैठक की गई । उन्होंने बताया कि हरियाणा विजन जीरो कार्यक्रम से राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं में लगभग 7 प्रतिशत तक कमी आई है । चरखी दादरी और कैथल जिले में 40-40 प्रतिशत, 8 जिलों में लगभग 10-10 प्रतिशत और 3 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत तक की कमी आई है ।
Conclusion:इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण और परिवहन आयुक्त विरेंद्र कुमार दहिया सहित हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.