चंडीगढ़: सरकार की ओर से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब खेल नर्सरियों पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है. खट्टर सरकार के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में सभी जिलों के खेल अधिकारियों के साथ बैठक कर खेल में आने वाली समस्याओं के कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन पिछले में सत्र में खेल नर्सरियों को लेकर मिली शिकायतों के कारण कई जिलों में खेल नर्सरी बंद कर दिया गया था.
खिलाड़ी और कोच की होगी जांच
जानकारी के अनुसार बैठक में राज्य की खेल नर्सरियों में मिलने वाली कमियों को लेकर विशेष चर्चा की गई है. वहीं खेल विभाग नर्सरी में कोच और खिलाड़ियों की उपस्थिति की उच्चतम स्तरीय जांच की जाएगी. जिससे खिलाड़ी व कोच को मिलने वाली राशि भी उचित समय पर मिले.
नर्सरी से मिलने वाली स्कॉलरशिप
वर्तमान में प्रदेश की खेल नर्सरियों में 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को 1500 रुपये और 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह डाइट के लिए दिए जाते हैं.
स्कॉलरशिप नहीं, डाइट मिलेगी
खेल अधिकारी ने जानकारी दी की खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने के बाजए डाइट देने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के जगह पर डाइट में दूध, जूस व प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ दिए जाएगे. साथ ही खेल विभाग खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट की राशि में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें:GST काउंसिल की अहम बैठक आज, हरियाणा से डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला करेंगे शिरकत