ETV Bharat / state

सांपला बना प्रदेश का पहला सक्षम प्लस खंड, 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को मिले अच्छे ग्रेड - शिक्षा विभाग

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा में रूझान बढ़ाने के लिए शुरु की गई सक्षम योजना के तहत रोहतक जिले का सांपला खंड प्रदेश का पहला सक्षम प्लस खंड घोषित किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 6:11 AM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा में रूझान बढ़ाने के लिए शुरु की गई सक्षम योजना के तहत रोहतक जिले का सांपला खंड प्रदेश का पहला सक्षम प्लस खंड घोषित किया गया है. यहां के सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी दक्षता के निर्धारित ग्रेड प्राप्त किए हैं.

वहीं चरखी दादरी, झज्जर तथा महेन्द्रगढ़ जिलों के खंड नामत: बौंद कला, बेरी व मातनहेल तथा अटेली ने सक्षम-प्लस का स्थान प्राप्त करने के निकट हैं. सक्षम प्लस में विद्यार्थियों को हिन्दी व गणित के साथ-साथ अंग्रेजी दक्षता में भी दक्षता का आकलन किया जाता है.

education board haryana
सांपला बना प्रदेश का पहला सक्षम खंड
जानकारी के अनुसार सांपला खंड के 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में दक्षता हासिल की है. पिछले सप्ताह विद्यार्थियों के हिंदी व गणित की दक्षता ग्रेड लेवल को आंका गया और 94 खंडों को सक्षम घोषित किया गया.

सक्षम प्लस का आंकलन फरवरी, 2019 में किया गया है, जिसके तहत चरखी दादरी जिले के बौंदकलां को ग्रेड-3 के साथ 66 प्रतिशत, ग्रेड-5 से 69 प्रतिशत व ग्रेड-7 के साथ 76 प्रतिशत आंका गया है। इसी प्रकार, झज्जर जिले के बेरी को ग्रेड-3 में 78 प्रतिशत, ग्रेड-5 में 73 प्रतिशत व ग्रेड-7 में 60 प्रतिशत, जबकि मातनहेल को क्रमश: 73 प्रतिशत, 73 प्रतिशत व 67 प्रतिशत आंका गया है.

बता दें साल 2017 में जब सक्षम योजना शुरु की गई थी तो उस समय झज्जर व महेन्द्रगढ़ जिले के दो खंडों को सक्षम घोषित किया गया था और उसके बाद चरखी दादरी, रोहतक जिलों के खंडों को भी सक्षम बनाया गया. इस प्रकार, सक्षम प्लस पहल से विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा की दक्षता बढ़ी है.

चंडीगढ़ः हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा में रूझान बढ़ाने के लिए शुरु की गई सक्षम योजना के तहत रोहतक जिले का सांपला खंड प्रदेश का पहला सक्षम प्लस खंड घोषित किया गया है. यहां के सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी दक्षता के निर्धारित ग्रेड प्राप्त किए हैं.

वहीं चरखी दादरी, झज्जर तथा महेन्द्रगढ़ जिलों के खंड नामत: बौंद कला, बेरी व मातनहेल तथा अटेली ने सक्षम-प्लस का स्थान प्राप्त करने के निकट हैं. सक्षम प्लस में विद्यार्थियों को हिन्दी व गणित के साथ-साथ अंग्रेजी दक्षता में भी दक्षता का आकलन किया जाता है.

education board haryana
सांपला बना प्रदेश का पहला सक्षम खंड
जानकारी के अनुसार सांपला खंड के 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में दक्षता हासिल की है. पिछले सप्ताह विद्यार्थियों के हिंदी व गणित की दक्षता ग्रेड लेवल को आंका गया और 94 खंडों को सक्षम घोषित किया गया.

सक्षम प्लस का आंकलन फरवरी, 2019 में किया गया है, जिसके तहत चरखी दादरी जिले के बौंदकलां को ग्रेड-3 के साथ 66 प्रतिशत, ग्रेड-5 से 69 प्रतिशत व ग्रेड-7 के साथ 76 प्रतिशत आंका गया है। इसी प्रकार, झज्जर जिले के बेरी को ग्रेड-3 में 78 प्रतिशत, ग्रेड-5 में 73 प्रतिशत व ग्रेड-7 में 60 प्रतिशत, जबकि मातनहेल को क्रमश: 73 प्रतिशत, 73 प्रतिशत व 67 प्रतिशत आंका गया है.

बता दें साल 2017 में जब सक्षम योजना शुरु की गई थी तो उस समय झज्जर व महेन्द्रगढ़ जिले के दो खंडों को सक्षम घोषित किया गया था और उसके बाद चरखी दादरी, रोहतक जिलों के खंडों को भी सक्षम बनाया गया. इस प्रकार, सक्षम प्लस पहल से विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा की दक्षता बढ़ी है.

sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.