चंडीगढ़: हिमाचल की 22 साल की युवती ने चंडीगढ़ के सैलून में लंबे समय से काम करने वाले इस्तकार उर्फ सनी अली पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद रविवार को चंडीगढ़ सैलून रेप केस मुख्य आरोपी इस्तकार उर्फ सनी अली को सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सिविल जज गुरप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इस्तकार अली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले का पता चलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी इस्तकार अली को गिरफ्तार किया था. इस्तकार अली चंडीगढ़ में एक नामी सैलून चलाता है.
अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी: बता दें कि बीते दिन हिमाचल की रहने वाली 22 साल की युवती ने चंडीगढ़ ने सेक्टर 9 स्थित सैलून मालिक पर रेप केस के आरोप लगाये हैं. युवती ने बताया कि आरोपी सेलून के कर्मी ने लड़की की अश्लील फोटो खींच ली और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. वहीं, लड़की ने तंग आकर चंडीगढ़ के सेक्टर 19 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी: शिकायत दर्ज होने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को उसके सैलून से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 22 साल की पीड़ित युवती हिमाचल के जिला सोलन की रहने वाली है. युवती ने शिकायत में बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-9 के हेयर सैलून में जॉब कर रही है. यहां पर सैलून के कर्मी आरोपी इस्तकार अली उर्फ सन्नी अली ने उसे जॉब पर रखा था. आरोपी अली ने उसके साथ कई बार रेप किया.
ये भी पढ़ें: Pervez Musharraf passes away : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
गर्भवती होने पर करवाया अबॉर्शन: साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींची हैं. अलि लंबे समय से उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. उस धमकी के दम पर वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी और बाद में आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. वहीं, सेक्टर 19 पुलिस थाने में लड़की ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी इस्तकार अली उर्फ सन्नी अली पर धारा 376, 2 एन, धारा 316 और धारा 506 दर्ज करवाई है. जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रविवार को सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सिविल जज गुरप्रीत कौर की अदालत में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने इस्तकार अली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Woman Cheated in Rohtak: अमूल के नाम पर रिश्तेदारों ने ठग लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए, जानें पूरा मामला