चंडीगढ़: सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि सरकार ने शहरी और ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय अलग-अलग तय करके भेदभाव किया है, जबकि ग्रामीण ओर शहरी दोनों ही कर्मचारी एक जैसा काम करते हैं.
नरेश शास्त्री ने कहा कि प्रदेशभर के नगर निगम नगर परिषदों के कर्मचारियों की तरफ से की गई हड़ताल के बाद सरकार से हुई बैठक में जिन मांगों को माना गया था उनका पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में सफाई कर्मचारी 12 घण्टे की भूख हड़ताल पर रहेंगे.
शास्त्री ने कहा कि शहरी सफाई कर्मचारियों को 15 हजार जबकि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 12,500 दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण कर्मचारियों ने सरकार से 15000 मासिक वेतन की मांग की थी.
वहीं नरेश शास्त्री ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारियों की हड़ताल के बाद जिन मांगों पर सरकार से बातचीत के दौरान सहमति बनी थी. उन्हें भी पूरा करने का काम अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि केवल एक पत्र ठेका और समाप्त करने का जारी किया गया है, लेकिन उसमें भी कई अजीब तरह की शर्तें लगा दी गई हैं. .