चंडीगढ़: देश में घरेलू उड़ानों का संचालन 25 मई से जारी है. नियमों और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना की जा रही है. चंडीगढ़ से दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर और बेंगलुरू जैसे कई शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू हो चुकी है.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार भारद्वाज ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि फिलहाल यहां 9 फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों के लिए हमने कई तरह के नियम भी बनाए हैं. इसके साथ सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है.
अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर हर यात्री को सैनिटाइज किया जा रहा है. यात्रियों के जूते और बैगेज को भी सैनिटाइज किया जाता है. यात्रियों को बैगेज स्लिप या बोर्डिंग पास नहीं दिए जा रहे. उनको अपने पीएनआर नंबर को बैगेज पर लगाना होता है. जिसके बाद स्कैनिंग के जरिए उन्हें सीधा प्लेन में बैठाया जाता है.
जब यात्री हवाई जहाज में जाते हैं तो उन्हें एक किट दी जाती है. जिसमें फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर दिया जाता है. किसी भी यात्री को हवाई जहाज के अंदर मास्क उतारने की इजाजत नहीं होती. इसके अलावा हवाई जहाज में खाने-पीने की इजाजत भी नहीं दी गई है.
अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर हरियाणा, पंजाब और हिमाचल सरकारों के नुमाइंदे रहते हैं. यहां आने वाले सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जाता है. जिसकी रिपोर्ट उन तक पहुंचाई जाती है. इसके बाद वो खुद तय करते हैं किसी यात्री को क्वारेंटाइन करना है या नहीं. हालांकि पंजाब सरकार की ओर से ये आदेश दिया गया है कि पंजाब आने वाले हर एक यात्री को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा.
वहीं जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी समस्या को गिनवाया. अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे चंडीगढ़ के कपिल ने कहा कि उन्होंने पहले 9 जून के लिए टिकट बुक करवाई थी, लेकिन उनकी फ्लाइट अचानक रद्द हो गई. उन्हें फ्लाइट के रद्द होने का कारण भी नहीं बताया गया. उन्हें ये भी नहीं बताया गया कि उनके पैसे वापस मिलेंगे या नहीं. उन्होंने जल्दबाजी में दूसरी टिकट बुक करवाई, जो थोड़ी महंगी थी अब वो अहमदाबाद जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सूना पड़ा हरियाणा का इकलौता टूरिस्ट हिल स्टेशन मोरनी, अब तक लाखों का नुकसान
परमिंदर नाम के शख्स ने बताया कि उन्हें फ्लाइट बुक करने में कोई समस्या नहीं आई, लेकिन कई बार फ्लाइट डिले हो जाती है. जिससे उन्हें कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. वो जिस फ्लाइट के लिए यहां पहुंचे हैं पहले उस लाइट का समय 4:00 बजे था, लेकिन अब वो 2 घंटे लेट हो गई है. इसलिए उन्हें 2 घंटे और एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ेगा.
यात्रियों की समस्या को लेकर जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ नियमों को बदला गया है. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी सामने आ सकती है. उदाहरण के लिए यहां पर सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप करना जरूरी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के सभी रेस्टोरेंट और फूड प्वाइंट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. एयरक्राफ्ट के भीतर यात्रियों को खाने-पीने की मनाही है.