ETV Bharat / state

सुरक्षित होता सफरः हरियाणा में इस साल सड़क हादसों में 20 प्रतिशत की कमी - haryana latest news

साल 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं, मरने वालों की संख्या बड़ी कमी दर्ज की गई है. इस बार जहां 6476 सड़क हादसे हुए, वहीं पिछले साल इसी अवधि में ये आंकड़ा 8140 था.

road accident 20 percent reduced in haryana
हरियाणा में इस साल सड़क हादसों में 20 प्रतिशत की कमी
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 3:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के प्रयासों से प्रदेश की सड़कों पर सफर भी निरंतर सुरक्षित होता जा रहा है. हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सड़क हादसों में जबरदस्त कमी दर्ज की गई है.

हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं, मरने वालों की संख्या और घायल लोगों की संख्या में क्रमश 20.44 प्रतिशत, 19.04 प्रतिशत और 24.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

  • 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच 6476 सड़क हादसे हुए. जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में ये आंकड़ा 8140 था.
  • इसी प्रकार सडक हादसों में मरने वालों की संख्या भी 3744 से कम होकर 713 की गिरावट के साथ 3031 रही.
  • इस साल के पहले 9 माह में सड़क हादसों में घायलों की संख्या में भी 1677 मामलों की भारी कमी आई. 2019 में घायल हुए 6976 व्यक्यिों की तुलना में इस साल सितंबर तक 5299 लोग सडक हादसों में घायल हुए.

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन आने के बाद से सितंबर माह में भी प्रदेश में सड़क हादसों में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.23 फीसदी की कमी आई. सितंबर 2020 में सड़क हादसे घटकर 814 रह गए, जबकि 2019 में ये आंकड़ा 859 था. जहां सितंबर 2019 में प्रतिदिन 25 लोग सडक हादसों में घायल हुए. वहीं 2020 में ये संख्या 20.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 20 तक सिमट गई.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा: लोगों पर चढ़ गया बेकाबू ट्रैक्टर, देखिए दहला देने वाला वीडियो

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि सितंबर के साथ-साथ 2020 के प्रथम 9 माह के तुलनात्मक डेटा विश्लेषण से जाहिर होता है कि हरियाणा पुलिस सड़क एवं यातायात सुरक्षा के मामले में निरंतर तरक्की की राह पर अग्रसर है.

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के प्रयासों से प्रदेश की सड़कों पर सफर भी निरंतर सुरक्षित होता जा रहा है. हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सड़क हादसों में जबरदस्त कमी दर्ज की गई है.

हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं, मरने वालों की संख्या और घायल लोगों की संख्या में क्रमश 20.44 प्रतिशत, 19.04 प्रतिशत और 24.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

  • 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच 6476 सड़क हादसे हुए. जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में ये आंकड़ा 8140 था.
  • इसी प्रकार सडक हादसों में मरने वालों की संख्या भी 3744 से कम होकर 713 की गिरावट के साथ 3031 रही.
  • इस साल के पहले 9 माह में सड़क हादसों में घायलों की संख्या में भी 1677 मामलों की भारी कमी आई. 2019 में घायल हुए 6976 व्यक्यिों की तुलना में इस साल सितंबर तक 5299 लोग सडक हादसों में घायल हुए.

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन आने के बाद से सितंबर माह में भी प्रदेश में सड़क हादसों में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.23 फीसदी की कमी आई. सितंबर 2020 में सड़क हादसे घटकर 814 रह गए, जबकि 2019 में ये आंकड़ा 859 था. जहां सितंबर 2019 में प्रतिदिन 25 लोग सडक हादसों में घायल हुए. वहीं 2020 में ये संख्या 20.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 20 तक सिमट गई.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा: लोगों पर चढ़ गया बेकाबू ट्रैक्टर, देखिए दहला देने वाला वीडियो

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि सितंबर के साथ-साथ 2020 के प्रथम 9 माह के तुलनात्मक डेटा विश्लेषण से जाहिर होता है कि हरियाणा पुलिस सड़क एवं यातायात सुरक्षा के मामले में निरंतर तरक्की की राह पर अग्रसर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.