ETV Bharat / state

जल्द होगा Ritu Phogat का MMA मैच, जिम में कर रही हैं जी तोड़ मेहनत

मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि जल्द ही अपनी अगली फाइट की न्यूज देने वाली हैं. जिसके लिए वो जिम में जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.

ritu-phogat-martial-arts-next-match
जल्द होगा Ritu Phogat का MMA मैच
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 12:28 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट (Martial Arts Fighter Ritu Phogat) जल्द ही रिंग में दिखेंगी. द इंडियन टाइग्रेस के नाम से फेमस रितु फोगाट (The Indian Tigress Ritu Phogat) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जुलाई में एक बड़े स्तर के मैच की घोषणा हो सकती है. रितु फोगाट अपने अगले मैच की जोरदार तैयारी कर रही हैं.

रितु फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने खास अंदाज में इस गेम के बारे में सस्पेंस बरकरार रखते हुए जानकारी दी. रितु फोगाट ने पोस्ट किया, 'जुलाई में बड़े धमाके के लिए कौन-कौन तैयार है? खैर, मैं तैयार हूँ. अगले गेम की तैयारी जोरों पर, देखते रहिए, जल्द ही फाइट न्यूज…'

mixed martial arts women wrestler ritu phogat
मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट का ट्वीट

ये पढे़ं- मिक्स मार्शल आर्ट में नए मुकाम हासिल कर रही हैं Ritu Phogat, देखिए दमदार तस्वीरें

द इंडियन टाइग्रेस के नाम से फेमस रितु फोगाट एमएमए की फाइट्स में बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है. रितु फोगाट की अगर एमएमए करियर की बात करें तो रितु फोगाट अबतक 5 मैच खेली हैं. जिसमें से उन्होंने लगातार चार मैच में जीत हासिल की है, इनमें तीन नॉकआऊट और एक बाय डिसिजन मैच थे. वहीं रितु फोगाट ने अपने रेसलिंग करियर में तीन भारतीय नेशनल चैंपियनशिप और 2016 में कॉमनवेल्‍थ रेसलिंग चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता है.

मैच की तैयारियों के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं रितु फोगाट, देखिए वीडियो

क्या होता है MMA?

मिक्स मार्शल आर्ट (Mixed Martial Arts) कुश्ती, मुक्केबाजी, जुड़ो, बुशु, कराटे, किक बाक्सिंग, कुंगफू का मिश्रण है. इन सभी खेलों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबले तीन राउंड के होते हैं. एक राउंड पांच मिनट का होता है. मैच एक बड़े पिंजरे में खेला जाता है.

ये पढ़ें- मिक्स मार्शल आर्ट में Ritu Phogat का दबदबा, इन दमदार आंकड़ों पर डालें नजर

चंडीगढ़: भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट (Martial Arts Fighter Ritu Phogat) जल्द ही रिंग में दिखेंगी. द इंडियन टाइग्रेस के नाम से फेमस रितु फोगाट (The Indian Tigress Ritu Phogat) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जुलाई में एक बड़े स्तर के मैच की घोषणा हो सकती है. रितु फोगाट अपने अगले मैच की जोरदार तैयारी कर रही हैं.

रितु फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने खास अंदाज में इस गेम के बारे में सस्पेंस बरकरार रखते हुए जानकारी दी. रितु फोगाट ने पोस्ट किया, 'जुलाई में बड़े धमाके के लिए कौन-कौन तैयार है? खैर, मैं तैयार हूँ. अगले गेम की तैयारी जोरों पर, देखते रहिए, जल्द ही फाइट न्यूज…'

mixed martial arts women wrestler ritu phogat
मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर रितु फोगाट का ट्वीट

ये पढे़ं- मिक्स मार्शल आर्ट में नए मुकाम हासिल कर रही हैं Ritu Phogat, देखिए दमदार तस्वीरें

द इंडियन टाइग्रेस के नाम से फेमस रितु फोगाट एमएमए की फाइट्स में बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है. रितु फोगाट की अगर एमएमए करियर की बात करें तो रितु फोगाट अबतक 5 मैच खेली हैं. जिसमें से उन्होंने लगातार चार मैच में जीत हासिल की है, इनमें तीन नॉकआऊट और एक बाय डिसिजन मैच थे. वहीं रितु फोगाट ने अपने रेसलिंग करियर में तीन भारतीय नेशनल चैंपियनशिप और 2016 में कॉमनवेल्‍थ रेसलिंग चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता है.

मैच की तैयारियों के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं रितु फोगाट, देखिए वीडियो

क्या होता है MMA?

मिक्स मार्शल आर्ट (Mixed Martial Arts) कुश्ती, मुक्केबाजी, जुड़ो, बुशु, कराटे, किक बाक्सिंग, कुंगफू का मिश्रण है. इन सभी खेलों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबले तीन राउंड के होते हैं. एक राउंड पांच मिनट का होता है. मैच एक बड़े पिंजरे में खेला जाता है.

ये पढ़ें- मिक्स मार्शल आर्ट में Ritu Phogat का दबदबा, इन दमदार आंकड़ों पर डालें नजर

Last Updated : Jul 8, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.