चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा में नए सूचना आयुक्त को नियुक्त किया गया. जानकारी है कि ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता के नाम पर मुहर लग गई है. ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता रिटायर्ड आईएएस हैं. ज्योति अरोड़ा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की पत्नी हैं, जो प्रदेश के अनेक विभागों के अलावा केंद्र में अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं.
बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की बैठक हुई. सीएम आवास पर हुई समिति की बैठक में सीएम मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी शामिल थे. जहां समिति की बैठक में ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता के नाम पर मुहर लग गई है.
ये पढ़ें- हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 11वीं और 12वीं के स्कूल, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान