ETV Bharat / state

Research Promotion in Haryana: हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्विद्यालयों में रिसर्च प्रोत्साहन को दी मंजूरी, जारी किया दिशानिर्देश - हरियाणा में अनुसंधान को प्रोत्साहन

Research Promotion in Haryana: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विश्विद्यालयों में रिसर्च को बढ़ावा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने सभी विश्विद्यालयों को पत्र लिखकर इस संबंध में जारी किए गये दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है.

Haryana State Council of Higher Education
Haryana State Council of Higher Education
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 5:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने हरियाणा में राज्य वित्त पोषित और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर प्रस्तावित दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. इस प्रस्ताव में सीएम फेलोशिप, जिसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और समस्या-समाधान अनुसंधान विभाग शामिल हैं.

विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि इसका उद्देश्य व्यापक रूप से 4 स्पेक्ट्रम को कवर करना हैं. कृषि, उद्योग, सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी आदि के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना. दूसरा नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए प्रामाणिक डेटाबेस बनाना, इसके अतिरिक्त आजीविका के अधिक विकल्प बनाने के लिए विकास के क्षेत्रों का पता लगाना प्रमुख है. इसके तहत हरियाणा के युवा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति: सीएम मनोहर लाल

सरकार ने कहा है कि सैंतालीस बैठकों से विशिष्ट शोध विषयों की पहचान की गई है. विशेषज्ञों की सिफारिशों के बाद प्रत्येक परियोजना के लिए 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की धनराशि परियोजना के आकार और दायरे के आधार पर निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त, प्रायोजक संस्थान कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल के माध्यम से 25 प्रतिशत योगदान की मांग कर सकेंगे.

इसके अलावा परियोजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनुसंधान प्रस्तुत करने की इच्छुक पार्टियां परिषद की वेबसाइट https://hshec.org/ से जानकारी ले सकती हैं. यह पहल देश की शैक्षिक दृष्टि के अनुरूप आत्मनिर्भरता, इनोवेशन और समग्र विकास को बढ़ावा देने की हरियाणा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- New Education Policy: हरियाणा में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की न्यूनतम उम्र में बढ़ोतरी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने हरियाणा में राज्य वित्त पोषित और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर प्रस्तावित दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. इस प्रस्ताव में सीएम फेलोशिप, जिसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और समस्या-समाधान अनुसंधान विभाग शामिल हैं.

विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि इसका उद्देश्य व्यापक रूप से 4 स्पेक्ट्रम को कवर करना हैं. कृषि, उद्योग, सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी आदि के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना. दूसरा नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए प्रामाणिक डेटाबेस बनाना, इसके अतिरिक्त आजीविका के अधिक विकल्प बनाने के लिए विकास के क्षेत्रों का पता लगाना प्रमुख है. इसके तहत हरियाणा के युवा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति: सीएम मनोहर लाल

सरकार ने कहा है कि सैंतालीस बैठकों से विशिष्ट शोध विषयों की पहचान की गई है. विशेषज्ञों की सिफारिशों के बाद प्रत्येक परियोजना के लिए 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की धनराशि परियोजना के आकार और दायरे के आधार पर निर्धारित की गई है. इसके अतिरिक्त, प्रायोजक संस्थान कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल के माध्यम से 25 प्रतिशत योगदान की मांग कर सकेंगे.

इसके अलावा परियोजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनुसंधान प्रस्तुत करने की इच्छुक पार्टियां परिषद की वेबसाइट https://hshec.org/ से जानकारी ले सकती हैं. यह पहल देश की शैक्षिक दृष्टि के अनुरूप आत्मनिर्भरता, इनोवेशन और समग्र विकास को बढ़ावा देने की हरियाणा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- New Education Policy: हरियाणा में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की न्यूनतम उम्र में बढ़ोतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.