नई दिल्ली/चंडीगढ़: महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन ना करने वाले विधायकों से कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट की तलब की है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) ने सभी विधायकों को पत्र लिखा है. 7 जुलाई और 10 जुलाई को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन (Congress protest against inflation) किया था. जिन विधायकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था. उनपर आलाकमान सख्त नजर आ रहा है.
कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के ज्यादातर विधायकों ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं लिया था. प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस नेता किरण चौधरी, सैलजा गुट के नेता ही इन प्रदर्शनों में दिखाई दिए थे. हुड्डा गुट के ज्यादातर विधायकों और नेताओं ने इन प्रदर्शनों से दूरी बनाई थी. ऐसे में कांग्रेस प्रभारी के रिपोर्ट तलब करने से हुड्डा गुट के विधायकों की बेचैनी बढ़ सकती है.