गुरुग्राम: केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह शनिवार को गुरूग्राम पहुंचे. वे एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद राव इंद्रीजत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान राव ने पार्टी के रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा की नाराजगी पर भी कहा कि किसी व्यक्ति को कोई ठेस पहुंची है तो तभी इस तरह की बात की जाती है. यदि अरविंद शर्मा को कोई ठेस पहुंची है तो उसे पार्टी को सुनना (Rao Indrajeet Singh Statement On MP Arvind Sharma) चाहिए.
वही गुरुग्राम नगर निगम मेयर पद की सीट महिला के लिए आरक्षित करने पर भी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में आज ही मालूम चला है. उन्होंने कहा कि जब पहले ही गुरुग्राम में मेयर पद के साथ-साथ डिप्टी और सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर महिला आरक्षित पद था तो दोबारा क्यों किया.
वही हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की हिसार में चल रही बैठक को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुझे भी वहां जाना था लेकिन मुझे अपने कार्यकर्ताओं के बीच आना भी जरूरी था. यह कार्यक्रम पहले ही निर्धारित था जिसके चलते मैं वहां नहीं जा पाया.
कौन है राव इंद्रजीत सिंह- राव इंद्रजीत सिंह गुरूग्राम से बीजेपी के सांसद हैं. हरियाणा के अहीरवाल इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं. 2014 से पहले राव इंद्रजीत कांग्रेस में थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विरोध वो कांग्रेस में लगातार करते रहे. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. अहीरवाल में चौधर लाने के लिए राव इंद्रजीत हमेशा पार्टी लाइन से हटकर बोलते रहे हैं.
क्यों नाराज हैं अरविंद शर्मा-अरविंद शर्मा रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर सरकार से नाराज हैं. उनके निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं. 26 मई को एक बार फिर अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाते हुए मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम खट्टर पर जातीय भावना के साथ काम करने का आरोप लगाया था. इससे पहले 22 मई को पहरावर गांव में हुई परशुराम जयंती के मौके पर उन्होंने बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर को मूर्ख तक कह डाला था.
राव इंद्रजीत ने किया 33 करोड़ रुपये की विकास कार्यों का शिलान्यास- राव ने यहां पर लगभग 33 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इनमें नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड-24 में 15 करोड़ रूपये, वार्ड-23 में 4.62 करोड़ रूपये और वार्ड-2 में 13 करोड़ रूपये के विकास कार्य शामिल हैं.
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले 2 साल कोविड काल के चलते विकास कार्यों में हालांकि परेशानी आई लेकिन सभी जनप्रतिनिधियों ने लगातार संपर्क साधते हुए विकास कार्यों की गति को बनाए रखा. उन्होंने तीनों वार्डों के निगम पार्षदों को बधाई दी और कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी शिद्दत से कर रहे हैं. वार्ड के नागरिकों द्वारा रखी गई समस्याओं के बारे में बोलते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान करवाने का पूरी तरह से प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Arvind Sharma in BJP Meeting: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिसार पहुंचे बागी सांसद अरविंद शर्मा