ETV Bharat / state

हरियाणा को अब तक 561 मेगावाट अक्षय ऊर्जा के साथ जोड़ा जा चुका है: बिजली मंत्री - ranjeet chautala solar energy

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें समझदारी से अपने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करना होगा.

रणजीत चौटाला बिजली मंत्री
रणजीत चौटाला बिजली मंत्री
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा बिजली से सोलर ऊर्जा में स्थानातंरित होना एक अच्छा कदम है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 50 हजार सोलर पंप किसानों को मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सतत विकास और बेहतर भविष्य के लिए विवेकपूर्ण और समझदारी से अपने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करना होगा.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा शक्ति का उपयोग करने का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है. अब तक लगभग 89 गीगावॉट का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है. हरियाणा में भी अब तक अक्षय ऊर्जा की लगभग 561 मेगावाट क्षमता को जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से मिलेगी इतनी सब्सिडी

उन्होंने कहा कि सरकार 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 15 हजार सोलर पंप की स्थापना के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम लागू कर रही है. जिसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल तरीके के माध्यम से किसानों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करना है.

नवीन एवं नवीकरणीय विभाग के महानिदेशक डॉ. हनिफ कुरैशी ने बताया कि सोलर ऊर्जा और ग्रीन ऊर्जा को बढ़ाने के लिए पंचकूला को चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के लिए किए गए प्रयासों के तहत राज्य हर साल ऊर्जा उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों को पुरस्कार देता है. जिसमें एक शील्ड, प्रमाण पत्र और 50 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाता है.

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा बिजली से सोलर ऊर्जा में स्थानातंरित होना एक अच्छा कदम है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 50 हजार सोलर पंप किसानों को मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सतत विकास और बेहतर भविष्य के लिए विवेकपूर्ण और समझदारी से अपने प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करना होगा.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा शक्ति का उपयोग करने का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है. अब तक लगभग 89 गीगावॉट का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है. हरियाणा में भी अब तक अक्षय ऊर्जा की लगभग 561 मेगावाट क्षमता को जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से मिलेगी इतनी सब्सिडी

उन्होंने कहा कि सरकार 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 15 हजार सोलर पंप की स्थापना के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम लागू कर रही है. जिसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल तरीके के माध्यम से किसानों की सिंचाई जरूरतों को पूरा करना है.

नवीन एवं नवीकरणीय विभाग के महानिदेशक डॉ. हनिफ कुरैशी ने बताया कि सोलर ऊर्जा और ग्रीन ऊर्जा को बढ़ाने के लिए पंचकूला को चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के लिए किए गए प्रयासों के तहत राज्य हर साल ऊर्जा उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों को पुरस्कार देता है. जिसमें एक शील्ड, प्रमाण पत्र और 50 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक नकद पुरस्कार दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.