ETV Bharat / state

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रणदीप सुरजेवाला का वार, बोले - 'ढोल की पोल' खुल गई - हरियामा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जेजेपी की पोल खुल गई.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रणदीप सुरजेवाला का वार
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:59 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा में सरकार बनाने के लेकर बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की घोषणा के बाद अब सियासी गलियारों में घमासान मच गया है.हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जेजेपी की पोल खुल गई.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि, ' आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे. जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे. जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है.

  • आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।

    जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।

    जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।

    जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJ

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम

रणदीप सुरजेवाला ने इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी की वरिष्ठ नेता नैना चौटाला ये कह रही हैं कि वो बीजेपी के साथ उनका कभी गठबंधन नहीं होगा.

  • सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया

    सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई

    सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे

    सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlse

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के बाद अब ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन भी रहे है. जिनसे कुछ रणदीप सुरजेवाला का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ रणदीप सुरजेवाल पर ही निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- गोपाल कांडा का BJP को समर्थन, गीतिका शर्मा के परिवार ने जताई आपत्ति

चंडीगढ़ः हरियाणा में सरकार बनाने के लेकर बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की घोषणा के बाद अब सियासी गलियारों में घमासान मच गया है.हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जेजेपी की पोल खुल गई.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि, ' आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे. जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे. जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है.

  • आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।

    जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।

    जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।

    जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJ

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम

रणदीप सुरजेवाला ने इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी की वरिष्ठ नेता नैना चौटाला ये कह रही हैं कि वो बीजेपी के साथ उनका कभी गठबंधन नहीं होगा.

  • सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया

    सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई

    सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे

    सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlse

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के बाद अब ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन भी रहे है. जिनसे कुछ रणदीप सुरजेवाला का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ रणदीप सुरजेवाल पर ही निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- गोपाल कांडा का BJP को समर्थन, गीतिका शर्मा के परिवार ने जताई आपत्ति

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
Last Updated : Oct 25, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.