चंडीगढ़ः हरियाणा में सरकार बनाने के लेकर बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की घोषणा के बाद अब सियासी गलियारों में घमासान मच गया है.हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जेजेपी की पोल खुल गई.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि, ' आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई. जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे. जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे. जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है.
-
आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।
जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।
जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJ
">आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।
जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।
जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJआख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे।
जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे।
जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।https://t.co/UweB0F2gnJ
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम
रणदीप सुरजेवाला ने इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी की वरिष्ठ नेता नैना चौटाला ये कह रही हैं कि वो बीजेपी के साथ उनका कभी गठबंधन नहीं होगा.
-
सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई
सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे
सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlse
">सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई
सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे
सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlseसच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 25, 2019
सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत माँग 10 विधायक जीत कर आई
सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे
सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई⤵️ pic.twitter.com/u5Y7D7Qlse
रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट के बाद अब ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन भी रहे है. जिनसे कुछ रणदीप सुरजेवाला का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ रणदीप सुरजेवाल पर ही निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- गोपाल कांडा का BJP को समर्थन, गीतिका शर्मा के परिवार ने जताई आपत्ति