चंडीगढ़: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निंदा की है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो.
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या खट्टर सरकार में जरा भी लोकलाज बचा है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास दो दुर्दान्त शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि से सरकार के अंत का आखिरी अध्याय लिखा जाएगा.
बता दें कि गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़िए: भारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाई देश की ताकत, देखिए शानदार एयरशो
एक दिन पहले ही किसान रैली में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े थे, लेकिन कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. वहीं कुछ जगहों पर किसानों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी.