ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला का मनोहर लाल सरकार पर बड़ा हमला, मक्का और मूंग MSP पर नहीं खरीदने पर मांगा इस्तीफा

एमएसपी पर सूरजमुखी की फसल नहीं खरीदने को लेकर किसानों का आंदोलन अभी कुछ दिन पहले ही धीमा पड़ा है, लेकिन इस बीच मूंग और मक्के की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदने पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने क्या कुछ कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Randeep Singh Surjewala on MSP on maizie crops)

Randeep Singh Surjewala on MSP on maizie crops
रणदीप सुरजेवाला का मनोहर लाल सरकार पर बड़ा हमला
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:00 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एमएसपी पर सूरजमुखी की फसल खरीदने की मांग को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था. इस मामले में कुरुक्षेत्र के शाहबाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था. गुरनाम सिंह चढूनी के साथ कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. इसके अलावा सैकड़ों किसानों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. वहीं, अब एक बार फिर से हरियाणा में एमएसपी पर मक्के और मूंग की फसल नहीं खरीदने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: भाजपा शासन में MSP की घोषणा बनी ढकोसला, किसान के हक पर बड़ा हमला: रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाले ने ट्विटर पर लिखा है कि, पहले सूरजमुखी की फसल का MSP मांगने पर कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों को सड़कों पर पुलिस से पिटवाया. अब मक्के की फसल करनाल मंडी और बाकी उत्तरी हरियाणा में ₹900 से ₹1,400 प्रति क्विंटल में पिट रही है, जबकि MSP ₹1,962/क्विंटल है. किसान मूंग की फसल ₹7,000/क्विंटल में बेचने को मजबूर हैं, जबकि MSP ₹7,755/क्विंटल है.'

  • पहले सूरजमुखी की फसल का MSP मांगने पर शाहबाद, कुरुक्षेत्र में किसानों को सड़कों पर पुलिस से पिटवाया,

    अब मक्के की फसल करनाल मंडी व बाक़ी उतरी हरियाणा में ₹900 से ₹1,400 प्रति क्विंटल में पिट रही जबकी MSP ₹1,962/क्विंटल है,

    किसान मूँग की फसल ₹7,000/क्विंटल में बेचने को मजबूर… pic.twitter.com/eFmNLGiJSG

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार से सवाल भी किया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'मोदी-खट्टर-दुष्यंत बताएं कि जब सरकार को कोई फसल MSP पर खरीदनी ही नहीं है तो MSP की घोषणा के क्या मायने हैं? क्या GT रोड रोकने से ही MSP मिलेगा या फिर MSP का झुनझुना बेच कर ही भाजपा-जजपा काम चलाते रहेंगे? MSP दो या इस्तीफा दो!'

ये भी पढ़ें: पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में बच्चों के साथ मजाक, सरकार की नाकामी से युवा परेशान: रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़: हरियाणा में एमएसपी पर सूरजमुखी की फसल खरीदने की मांग को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था. इस मामले में कुरुक्षेत्र के शाहबाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था. गुरनाम सिंह चढूनी के साथ कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. इसके अलावा सैकड़ों किसानों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. वहीं, अब एक बार फिर से हरियाणा में एमएसपी पर मक्के और मूंग की फसल नहीं खरीदने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: भाजपा शासन में MSP की घोषणा बनी ढकोसला, किसान के हक पर बड़ा हमला: रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाले ने ट्विटर पर लिखा है कि, पहले सूरजमुखी की फसल का MSP मांगने पर कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों को सड़कों पर पुलिस से पिटवाया. अब मक्के की फसल करनाल मंडी और बाकी उत्तरी हरियाणा में ₹900 से ₹1,400 प्रति क्विंटल में पिट रही है, जबकि MSP ₹1,962/क्विंटल है. किसान मूंग की फसल ₹7,000/क्विंटल में बेचने को मजबूर हैं, जबकि MSP ₹7,755/क्विंटल है.'

  • पहले सूरजमुखी की फसल का MSP मांगने पर शाहबाद, कुरुक्षेत्र में किसानों को सड़कों पर पुलिस से पिटवाया,

    अब मक्के की फसल करनाल मंडी व बाक़ी उतरी हरियाणा में ₹900 से ₹1,400 प्रति क्विंटल में पिट रही जबकी MSP ₹1,962/क्विंटल है,

    किसान मूँग की फसल ₹7,000/क्विंटल में बेचने को मजबूर… pic.twitter.com/eFmNLGiJSG

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: 24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार से सवाल भी किया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'मोदी-खट्टर-दुष्यंत बताएं कि जब सरकार को कोई फसल MSP पर खरीदनी ही नहीं है तो MSP की घोषणा के क्या मायने हैं? क्या GT रोड रोकने से ही MSP मिलेगा या फिर MSP का झुनझुना बेच कर ही भाजपा-जजपा काम चलाते रहेंगे? MSP दो या इस्तीफा दो!'

ये भी पढ़ें: पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में बच्चों के साथ मजाक, सरकार की नाकामी से युवा परेशान: रणदीप सुरजेवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.