चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. रणदीप सुरजेवाला के वार पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पलटवार किया है.
सरकार की ओर से पिछले दिनों एक चिट्ठी जारी की गई थी. जिसमें प्रदेश के 96 स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया. ऐलान के बाद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने की सरकार नई नीति लेकर आई है. जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.
सुरजेवाला के इस वार पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पलटवार किया. रामबिसाल शर्मा ने कहा कि सुरजेवाला दिल्ली में रहते हैं उन्हें हरियाणा के बारे में क्या पता है? उन्हें जो लिख कर दे दिया जाता है वो उसे ट्वीट कर देते हैं. शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ये भी साफ किया कि सरकार 906 स्कूलों को बंद नहीं कर रही है. सरकार ऐसे दो स्कूलों को एक कर रही है जहां छात्र कम संख्या में हैं.