चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ओमीक्रोन के मामलों (Omicron Cases In Haryana) को लेकर संजीदा लग रहे हैं. प्रदेश में ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते रैलियों, जलसा जुलूस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मुख्य सचिव से कहा है कि तुरंत प्रभाव से प्रदेश में रैलियां और जसलों पर रोक लगा दिया जाए.
गृह मंत्री ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. पहली डोज 96 फीसदी लोगों को लग चुकी है, वहीं दूसरी डोज करीब 68 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का काम तेजी से चलाया जा रहा है, 3 जनवरी से 13 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. हरियाणा में इस उम्र के बच्चों की संख्या 15 लाख 40 हजार से ज्यादा है. इसके लिए वे एक तारीख से cowin साइट पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि जहां पर मौजूदा समय में टीका लग रहे हैं, वहीं पर ही बच्चों को टिके लगेंगे, लेकिन उनकी लाइन अलग होगी. उन्होंने बताया कि बच्चों को टीका लगाने के लिए स्टाफ भी अलग से काम करेगा. इसके साथ ही सिविल सर्जन को लगेगा कि बच्चों के लिए अलग सेंटर बनाना चाहिए तो अलग सेंटर भी बनाए जाएंगे.
ये पढ़ें- हिसार में ओमीक्रोन की दस्तक, ऑस्ट्रेलिया से लौटे 2 युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गृह मंत्री ने बताया कि 10 जनवरी से जो कोरोना वारियर हैं और जो 60 साल से ऊपर के हैं उनको बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा. वहीं नाइट कर्फ्यू के समय को बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन भीड़ पर नियंत्रण करना जरूरी है. गृह मंत्री ने बताया कि कल तक प्रदेश में ओमीक्रोन कि 14 मामले आए थे, लेकिन उसमें काफी हद तक लोग ठीक हो चुके हैं और घबराने वाली कोई बात नहीं है.
ये पढे़ं- मुरथल के ढाबों पर इस बार नहीं होगा नए साल का जश्न, एडवांस होटल बुक करने वालों के लिए ये आदेश जारी
आखिर में गृह मंत्री अनिल विज ने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह किसे मंत्री बनाएं और कौन सा विभाग दें. उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. बता दें कि खबरें थे कि गृहमंत्री अनिल विज डॉक्टर कमल गुप्ता को नगर निकाय विभाग देने से नाराज हैं, इसलिए वो शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में ओमीक्रोन का दूसरा केस आया सामने, पहले मरीज का बेटा भी मिला ओमीक्रोन पॉजिटिव
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP