भिवानी: भिवानी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता कार्यकर्तओं की बैठक लेने के लिए जिला कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव और नगर परिषद चुनाव को लेकर बैठक ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. इस दौरान सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई चरम सीमा में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार ना हो तब इन्हें महंगाई डायन लगती है और सरकार हो तब महंगाई इनकी प्रेमिका हो जाती है.
सुशील गुप्ता ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला फिर से खड़े हुए है. उन्होंने कहा कि एक आदमी कभी भी व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सकता. चौटाला परिवार से कोई भी हो वो सीट जीत कर बीजेपी की गोदी में ही बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा अपना कोई उमीदवार उतरेगा तो वे उनका साथ देंगे, नहीं तो उनकी पार्टी तटस्थ है. गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी से जूझ रहा है. युवा परेशान है, उनके लिए काम धंधे नही है, नौकरियां नहीं है, लोग परेशान है.
उन्होंने अपनी पार्टी का उदारहण देते हुए कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी अब काफी कम है. सरकार ने लोगो को खुद के कार्य करना सिखाया है, आज वह नौजवान खुद कार्य कर रहा है. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब फिर हरियाणा में केजरीवाल की सरकार बनेगी. पंजाब में सभी सर्वे बता रहे है कि वहा आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भी यही चाहते है कि वहां आम आदमी पार्टी आये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपस मे लड़ रही है.
ये पढ़ें- सीएम खट्टर ने अमित शाह से की मुलाकात, सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव पर चर्चा
उन्होंने कहा कि सिद्धू सुपर सीएम बनना चाहते है. कैप्टन साहब का अपना मत है और चन्नी नए सीएम बने है वे उन्हें कहना चाहते है कि वे नौजवानों को नौकरियां दें, बेरोजगारी कम करें. सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री बयान देते है कि लोग लठ के साथ खड़े हो जाये. अब वे स्वयं अपने बयान से ही यू टर्न ले रहे है. उन्होंने कहा अब वो बोल रहे है कि उन्होंने तो स्वयं की रक्षा करने को कहा था जबकि देश व प्रदेश में पुलिस है वो किस लिए है.
उन्होंने कहा कि आज किसान कर्मचारी सब परेशन है. किसानों को डीएपी नही मिल रही है. फसल नही खऱीदी जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव या फिर नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसी को लेकर वे बैठक करने आये है.