चंडीगढ़: अनुसूचित जाति आयोग के गठन को लेकर मुख्यमंत्री के धन्यवाद के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार से जब सवाल किया गया कि अब आयोग के गठन होने से समाज को कितना फायदा होगा तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग का गठन होने से पूरे समाज में खुशी की लहर है. इसकी वजह से ही एससी समाज के लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों की एससी आयोग के गठन को लेकर काफी लंबे समय से मांग थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका गठन कर एससी समाज का सम्मान किया है. उनका कहना है कि जो गरीब लोग हैं और उनको कोई पीड़ा हो जाती थी तो वह अपनी पीड़ा को किसी को सुना नहीं सकते थे. उनको अपनी तकलीफ बताने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था और अन्य राज्यों में जाना पड़ता था. ज्यादातर लोगों के सामर्थ्य नहीं था कि वे दिल्ली जाकर या अन्य राज्यों में जाकर अपनी बात को बता पाते. अब आयोग के गठन होने से कोई भी अपनी समस्या आयोग के सामने आसानी से रख सकता है.
अमित शाह का हरियाणा दौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे और पार्टी की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के 18 करोड़ कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 29 जनवरी को गोहाना सोनीपत आने का कार्यक्रम है. वह उनका एक प्रवास है.
यह भी पढ़ें-पैरोल पर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, यूपी के बरनावा आश्रम भेजा गया
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े से बड़े नेता संगठन तक पहुंचते हैं और जमीनी स्तर तक काम करते हैं, जिसके तहत वे प्रवास कार्यक्रम रखते हैं. जमीन स्तर पर पहुंचकर वह संगठन के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हैं. उसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोहाना आ रहे हैं और हमारी पार्टी की पूरी तैयारी है. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन की बैठकें भी ले रहे हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा: जब उनसे सवाल किया गया कि राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वजह से ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा हो रहा है और इसे डैमेज कंट्रोल की तरह देखा जा रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा ही एक्टिव रहती है. मैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा कहता हूं, क्योंकि कांग्रेस टूटी हुई है और हरियाणा में भी कई गुटों में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में यात्रा के दौरान पार्टी के नेता अलग-अलग दिखाई दिए. इसलिए यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा थी.
गुरमीत राम रहीम पर बोले राज्यसभा सांसद: वहीं राम रहीम के सवाल पर जब उनसे ये पूछा गया कि आप खुद जेल मंत्री रहे थे तो ऐसे में राम रहीम को मिली पैरोल पर क्या कहेंगे. विपक्ष को लेकर पंजाब में खासकर नेता सवाल उठा रहे हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जेल में बंद कैदी को पैरोल लेने का अधिकार होता है. उसमें खासतौर पर जेल सुपरिटेंडेंट रिकमेंड करता है कि कैदी का व्यवहार अच्छा रहा है. वहीं पैरोल के दौरान कैदी ने कैसा व्यवहार किया और क्या काम किया, उसको भी ध्यान में रखा जाता है.
अगर कैदी बाहर जाकर किसी तरह का गलत काम करता है तो फिर जेल विभाग उसे पैरोल नहीं देता है. राम रहीम गंभीर अपराधों के दोषी हैं. इसलिए उन्हें बार बार पैरोल मिलने पर सवाल उठाए जाते हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पैरोल लेना उसका अधिकार है और हम किसी के अधिकार को छीन नहीं सकते. जहां तक उनके अपराध की बात है तो उसको कानून देखेगा. लेकिन पैरोल लेना हर कैदी का अधिकार है.