चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा के खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव के लिए नामांकन करने के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान गौतम ने दावा किया कि जनता से जुड़े मुद्दों समेत हरियाणा के लंबित मामले, जिनमें एसवाईएल का मुद्दा है. इनको राज्यसभा में उठाकर समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. सभी मुद्दों को सुलझाना प्राथमिकताएं रहेगी. दुष्यंत गौतम ने राज्यसभा भेजे जाने के लिए पार्टी के आला नेताओं का धन्यवाद किया.
बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम हरियाणा से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अजीत बालाजी जोशी ने बीजेपी के दोनों नेताओं को निर्विरोध निर्वाचित होने पर सर्टिफिकेट सौंपा. हालांकि तीसरा उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ना उतारने के सवाल पर दुष्यतं गौतम चुप्पी साधते हुए निकल गए.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा
दुष्यंत गौतम को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2 साल के लिए खाली हुई सीट पर उपचुनाव के माध्यम से राज्यसभा भेजा गया है. इसके बाद फिर दुष्यंत गौतम को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजा जा सकता है.