ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट, हरियाणा-पंजाब समेत दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग से मिले अलर्ट के मुताबिक बुधवार की तरह आज भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:27 AM IST

चंडीगढ़ः बुधवार की ही तरह गुरुवार को भी मौसम करवट ले सकता है. आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इससे पहले बुधवार को जमकर बारिश हुई थी. इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया था. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही रोहतक में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है.

प्रदेश पर छाए काले- घने बादल छाए

हरियाणा-दिल्ली समेत यूपी में भी बदला मौसम

मौसम विभाग की डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मौसम में आई ये तब्दीली एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से है. यहां पर एक के बाद दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ चुका है, जिसके चलते अरब सागर से आ रही नाम हवाएं बादल बना रही है. खास बात ये है इन बादलों की मोटाई काफी है और इसमें आसमानी बिजली उमड़ घुमड़ रही है. पंजाब, राजस्थान से शुरू हुई ये मौसमी गतिविधि हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखा रही है.

पढ़ेंः हिसार में झमाझम बारिश, लाखों रुपये का गेहूं भीगा

हरियाणा के ऊपर बना साइक्लोनिक सरकुलेशन

मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, उत्तर भारत में मौसम का बदला हुआ. मिजाज दो चीजों की वजह से है. पहला फैक्टर है वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दूसरा फेक्टर है अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाएं. इस समय पाकिस्तान सेक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत में दाखिल हो चुका है, जिसकी वजह से राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन चुका है. इसके चलते बादल उमड़ने को मरने लगे हैं.

पढ़ेंः जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज

17 मई तक बना रहेगा आंधी तुफान का 'कहर'

डॉ. महापात्रा का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इसी तरह से रुक रुक कर आंधी पानी का सिलसिला 17 मई तक जारी रहेगा. इसकी वजह से पहाड़ों पर भी मौसम में बदलाव देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय अभी मानसून का वक्त नहीं हुआ है. अंडमान निकोबार की बात करें तो यहां पर मानसून की दस्तक देने का सामान्य समय 20 मई है और ये उम्मीद है कि 20 मई के आसपास अंडमान निकोबार में मानसून दस्तक दे दे देगा.

चंडीगढ़ः बुधवार की ही तरह गुरुवार को भी मौसम करवट ले सकता है. आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इससे पहले बुधवार को जमकर बारिश हुई थी. इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग गया था. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही रोहतक में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है.

प्रदेश पर छाए काले- घने बादल छाए

हरियाणा-दिल्ली समेत यूपी में भी बदला मौसम

मौसम विभाग की डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मौसम में आई ये तब्दीली एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से है. यहां पर एक के बाद दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ चुका है, जिसके चलते अरब सागर से आ रही नाम हवाएं बादल बना रही है. खास बात ये है इन बादलों की मोटाई काफी है और इसमें आसमानी बिजली उमड़ घुमड़ रही है. पंजाब, राजस्थान से शुरू हुई ये मौसमी गतिविधि हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखा रही है.

पढ़ेंः हिसार में झमाझम बारिश, लाखों रुपये का गेहूं भीगा

हरियाणा के ऊपर बना साइक्लोनिक सरकुलेशन

मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, उत्तर भारत में मौसम का बदला हुआ. मिजाज दो चीजों की वजह से है. पहला फैक्टर है वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दूसरा फेक्टर है अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाएं. इस समय पाकिस्तान सेक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत में दाखिल हो चुका है, जिसकी वजह से राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन चुका है. इसके चलते बादल उमड़ने को मरने लगे हैं.

पढ़ेंः जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज

17 मई तक बना रहेगा आंधी तुफान का 'कहर'

डॉ. महापात्रा का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इसी तरह से रुक रुक कर आंधी पानी का सिलसिला 17 मई तक जारी रहेगा. इसकी वजह से पहाड़ों पर भी मौसम में बदलाव देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय अभी मानसून का वक्त नहीं हुआ है. अंडमान निकोबार की बात करें तो यहां पर मानसून की दस्तक देने का सामान्य समय 20 मई है और ये उम्मीद है कि 20 मई के आसपास अंडमान निकोबार में मानसून दस्तक दे दे देगा.

Intro:संवाददाता मेवात।
स्टोरी ;- गर्मी में कटे खुले में बिक रहे जूस और फल से बीमारी का खतरा।
गर्मी के मौसम में कटे फल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं गन्ने का जूस भी खुले में बेचा जा रहा है। गर्मीं में जूस हो या फिर ठंडा तरबूज या खरबूजा इनकी डिमांड बढ़ जाती है। कटे फलों और जूस की मशीन से लेकर बर्तन तक पर मक्खियां भिनभिना रही हैं। तरबूज इन दिनों में लू इत्यादि से बचाने के साथ -साथ पानी की मात्रा से लेकर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। रखरखाव ठीक नहीं होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। इन दिनों ऐसी चीजों के सेवन से हैजा ,दस्त ,उलटी इत्यादि बीमारी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे फल और जूस पिनगवां ,पुन्हाना ,तावडू ,नूंह ,नगीना ,बड़कली चौक ,फिरोजपुर झिरका इत्यादि शहरों और गांवों में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। आइसक्रीम से लेकर पानी की बोतल इत्यादि सामान भी नकली बेचने का मामला सामने आ रहा है। कुल मिलाकर मोटी कमाई करने के चक्कर में लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रही है।
बाइट ;- डॉ. फकरूदीन चिकित्सक ।
बाइट ;- राजन ग्रामीण।
बाइट ;- हामिद ग्रामीण।
बाइट ;- पदम खरीददार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Body:संवाददाता मेवात।
स्टोरी ;- गर्मी में कटे खुले में बिक रहे जूस और फल से बीमारी का खतरा।
गर्मी के मौसम में कटे फल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं गन्ने का जूस भी खुले में बेचा जा रहा है। गर्मीं में जूस हो या फिर ठंडा तरबूज या खरबूजा इनकी डिमांड बढ़ जाती है। कटे फलों और जूस की मशीन से लेकर बर्तन तक पर मक्खियां भिनभिना रही हैं। तरबूज इन दिनों में लू इत्यादि से बचाने के साथ -साथ पानी की मात्रा से लेकर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। रखरखाव ठीक नहीं होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। इन दिनों ऐसी चीजों के सेवन से हैजा ,दस्त ,उलटी इत्यादि बीमारी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे फल और जूस पिनगवां ,पुन्हाना ,तावडू ,नूंह ,नगीना ,बड़कली चौक ,फिरोजपुर झिरका इत्यादि शहरों और गांवों में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। आइसक्रीम से लेकर पानी की बोतल इत्यादि सामान भी नकली बेचने का मामला सामने आ रहा है। कुल मिलाकर मोटी कमाई करने के चक्कर में लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रही है।
बाइट ;- डॉ. फकरूदीन चिकित्सक ।
बाइट ;- राजन ग्रामीण।
बाइट ;- हामिद ग्रामीण।
बाइट ;- पदम खरीददार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Conclusion:संवाददाता मेवात।
स्टोरी ;- गर्मी में कटे खुले में बिक रहे जूस और फल से बीमारी का खतरा।
गर्मी के मौसम में कटे फल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं गन्ने का जूस भी खुले में बेचा जा रहा है। गर्मीं में जूस हो या फिर ठंडा तरबूज या खरबूजा इनकी डिमांड बढ़ जाती है। कटे फलों और जूस की मशीन से लेकर बर्तन तक पर मक्खियां भिनभिना रही हैं। तरबूज इन दिनों में लू इत्यादि से बचाने के साथ -साथ पानी की मात्रा से लेकर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। रखरखाव ठीक नहीं होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। इन दिनों ऐसी चीजों के सेवन से हैजा ,दस्त ,उलटी इत्यादि बीमारी होने का खतरा बना रहता है। ऐसे फल और जूस पिनगवां ,पुन्हाना ,तावडू ,नूंह ,नगीना ,बड़कली चौक ,फिरोजपुर झिरका इत्यादि शहरों और गांवों में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। आइसक्रीम से लेकर पानी की बोतल इत्यादि सामान भी नकली बेचने का मामला सामने आ रहा है। कुल मिलाकर मोटी कमाई करने के चक्कर में लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रही है।
बाइट ;- डॉ. फकरूदीन चिकित्सक ।
बाइट ;- राजन ग्रामीण।
बाइट ;- हामिद ग्रामीण।
बाइट ;- पदम खरीददार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.