चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले पांच दिनों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में 8 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई को उत्तर हरियाणा, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Weather Forecast: उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी
इनमें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. इन 16 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 9 जुलाई को मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक शुक्रवार को महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 17.0 mm बारिश हुई.
इसके अलावा हिसार में 4.5 mm, पंचकूला में 2.0 mm और रेवाड़ी में 1.5 mm बारिश हुई. वहीं शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सोनीपत को छोड़कर हरियाणा के सभी जिलों का अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.