चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा में अगले चार दिन तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटिर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. प्रदेश में बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिन का बुलेटिन जारी किया गया है. इस मौसम बुलेटिन में 16 मार्च यानि आज से बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक प्रदेश से लगभग सभी इलाकों में बरसात होगी. इन चार दिनों के दौरान प्रदेश के ऊपर आसमान में बादल छाये रहेंगे और गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. 16 मार्च को दक्षिण और पश्चिम हरियाणा के जिलों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश होगी. वहीं 17 मार्च से बारिश और बढ़ जायेगी. ये बारिश किसानों के लिए काफी मुश्किल बढाने वाली हो सकती है क्योंकि गेहूं की फसल खेत में खड़ी है.
18 और 19 मार्च को सबसे तेज बरसात का अनुमान है. जहां तेज बारिश की संभावना है उनमें, उत्तर हरियाणा के जिलों, जिनमें राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिले शामिल हैं. वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
वहीं तापमान की बात करें तो हरियाणा में अधिकतम तापमान अभी भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बारिश के चलते अगले तीन से चार दिन तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जायेगा, उसके बाद आगे दो दिनों तक तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. तापमान में इससे ज्यादा कोई परिवर्तन नहीं होगा.