ETV Bharat / state

हरियाणा के अधिकांश जिलों में तेज बारिश की संभावना, जानें अगले 72 घंटों के मौसम का हाल - Haryana Weather Update

हरियाणा में शनिवार को अधिकांश जिलों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह दौर (Rain Alert in Haryana) अगले दो दिनों तक बना रहेगा. हरियाणा ही नहीं समूचे उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

Rain Alert in Haryana
हरियाणा के अधिकांश जिलों में आज हुई तेज बारिश, जानिए अगले 72 घंटों के मौसम का हाल
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर शुक्रवार से ही चल रहा है और आज भी प्रदेश में अधिकतर जिलों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है. हरियाणा ही नहीं उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अगले ‌72 घंटों तक बारिश व तेज हवाएं चलेगी. हरियाणा के साथ साथ दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में बादलों के गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

हरियाणा में शुक्रवार देर रात से ही बारिश का दौर चल रहा है. वहीं शनिवार सुबह बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गई हैं. उधर, आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने का अंदेशा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटों तक बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें: बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम द्वारा ली गई करवट के बाद हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सोनीपत और पानीपत जैसे जिलों में 48 घंटों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इन जिलों में 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

वहीं हरियाणा के बाकी जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों जिनमें झज्जर, चरखी दादरी, गुड़गांव, के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान बिजली के साथ तीव्र बारिश होगी. वहीं हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रोहतक, फरीदाबाद, मेवात, रेवाड़ी और पलवल जिलों और आसपास के क्षेत्र के हिस्से में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर शुक्रवार से ही चल रहा है और आज भी प्रदेश में अधिकतर जिलों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है. हरियाणा ही नहीं उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अगले ‌72 घंटों तक बारिश व तेज हवाएं चलेगी. हरियाणा के साथ साथ दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में बादलों के गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

हरियाणा में शुक्रवार देर रात से ही बारिश का दौर चल रहा है. वहीं शनिवार सुबह बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गई हैं. उधर, आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने का अंदेशा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटों तक बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें: बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम द्वारा ली गई करवट के बाद हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सोनीपत और पानीपत जैसे जिलों में 48 घंटों के दौरान तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इन जिलों में 30 से 40 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

वहीं हरियाणा के बाकी जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों जिनमें झज्जर, चरखी दादरी, गुड़गांव, के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान बिजली के साथ तीव्र बारिश होगी. वहीं हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रोहतक, फरीदाबाद, मेवात, रेवाड़ी और पलवल जिलों और आसपास के क्षेत्र के हिस्से में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.