ETV Bharat / state

फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाने को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी ने जारी की चेतावनी - पंजाब विवि सोशल मीडिया

Chandigarh University: पंजाब विश्विद्यालय ने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के नाम से पेज बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Panjab University Advisory
Panjab University Advisory
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2023, 10:53 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी अपने नाम और लोगो (Logo) के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाये जा रहे एकाउंट को लेकर सख्त हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर मिली थी कि फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं. साथ ही उसका लोगो भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है.

पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपनी एडवाइजरी में साफ-साफ लिखा गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर बनाए गए पेज और सोशल मीडिया अकाउंट पर विश्विद्यालय का लोगो (Logo) लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल चंडीगढ़ में पढ़ने वाले कई ऐसे छात्र हैं, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर सोशल मीडिया पेज चला रहे हैं. इस पर बहुत से छात्र भरोसा भी कर लेते हैं.

Chandigarh University
पंजाब यूनिवर्सिटी की एडवाइजरी.

प्रशासन ने कहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी अपनी हर जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डालता है. इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी का फेसबुक पेज भी इस तरह के नोटिस की जानकारी उपलब्ध कराता है. प्रशासन ने साफ किया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का केवल फेसबुक पेज ही है. इसके अलावा कोई ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यापकों और अन्य अधिकारी द्वारा सूचना दी जाती हो.

विश्विद्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति और छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम का उपयोग नहीं करेगा. ना ही उसके लोगो का इस्तेमाल करेगा, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को मिलेगी हिस्सेदारी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें- सीनेट ने बढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस, काम नहीं आया सदस्यों का विरोध

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी अपने नाम और लोगो (Logo) के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाये जा रहे एकाउंट को लेकर सख्त हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर मिली थी कि फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं. साथ ही उसका लोगो भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है.

पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपनी एडवाइजरी में साफ-साफ लिखा गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर बनाए गए पेज और सोशल मीडिया अकाउंट पर विश्विद्यालय का लोगो (Logo) लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल चंडीगढ़ में पढ़ने वाले कई ऐसे छात्र हैं, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर सोशल मीडिया पेज चला रहे हैं. इस पर बहुत से छात्र भरोसा भी कर लेते हैं.

Chandigarh University
पंजाब यूनिवर्सिटी की एडवाइजरी.

प्रशासन ने कहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी अपनी हर जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डालता है. इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी का फेसबुक पेज भी इस तरह के नोटिस की जानकारी उपलब्ध कराता है. प्रशासन ने साफ किया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का केवल फेसबुक पेज ही है. इसके अलावा कोई ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यापकों और अन्य अधिकारी द्वारा सूचना दी जाती हो.

विश्विद्यालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति और छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम का उपयोग नहीं करेगा. ना ही उसके लोगो का इस्तेमाल करेगा, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को मिलेगी हिस्सेदारी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें- सीनेट ने बढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस, काम नहीं आया सदस्यों का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.