चंडीगढ़: हरियाणा में आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में खुद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब के नेताओं पर भरोसा जताया है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने लोकसभा वार प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने सभी विधानसभाओं के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं.
पंजाब के नेताओं पर जताया भरोसा- आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के मंत्रियों पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी जो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं उनमें ज्यादातर नेता पंजाब से संबंध रखने वाले हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा में सरकार बनाने के लिए पंजाब के नेताओं पर भरोसा जाता रही है और उन्हें हरियाणा फतह करने की जिम्मेदारी दे रही है.
ये भी पढ़ें- AAP ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर नियुक्त किया प्रभारी, पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
कौन-कौन मंत्री बनाए गए लोकसभा के प्रभारी- आम आदमी पार्टी ने हरियाणा को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 10 प्रभारी तैनात किए हैं. इसके साथ ही 90 विधानसभा सीटों पर पंजाब के चेयरमैन और बड़े नेता विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. पंजाब के मंत्री हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सोनीपत की जिम्मेदारी, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO को करनाल, मंत्री बलजिंदर कौर, हिसार, चेतन सिंह जोड़माजारा, कुरुक्षेत्र, कुलदीप सिंह धालीवाल, रोहतक, अनमोल गगन मान, अंबाला, ब्रह्म शंकर जिंपा, फरीदाबाद, लालजीत सिंह भुल्लर, भिवानी, महेंद्रगढ़, लाल चंद कटारूचक, गुरुग्राम और बलकार सिंह को सिरसा का प्रभारी बनाया गया है.
90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी- लोकसभा चुनाव के साथ ही आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने सभी विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए प्रभारियों में भी पंजाब के नेताओं का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. यानी पंजाब के रास्ते हरियाणा में दाखिल होने की आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.