ETV Bharat / state

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान हुए उग्र, ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ी बैरिकेडिंग

गाजीपुर बॉर्डर पर अपने किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. दिल्ली कूच पर अड़े किसानों ने सुबह ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की.

Protesting farmers use tractor to remove barricading done at Delhi-UP border
Protesting farmers use tractor to remove barricading done at Delhi-UP border
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: गाजीपुर बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. मंगलवार की सुबह किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की.

तनावपूर्ण हुए हालात

बॉर्डर पर दिल्ली जाने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का रुख अब उग्र होता जा रहा है. आज अचानक किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि वो अब अपनी समस्याओं से तंग आ चुके हैं. इसलिए वह दिल्ली कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रहा है जिस कारण हमें हिंसक रूप अख्तियार करना पड़ रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान हुए उग्र, ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ी बैरिकेडिंग

आज होनी है मीटिंग

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में आज सरकार की किसान नेताओं के साथ बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं. सुबह से ही किसान बैरिकेडिंग के पास जमा होकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

किसानों के बंटे दो गुट

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों द्वारा कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अब किसानों का खेमा दो गुट में बंटा दिख रहा है. किसान का एक गुट लगातार दिल्ली जाने की मांग कर रहा है तो वही दूसरा गुट उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों से मुलाकात से पहले बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली/चंडीगढ़: गाजीपुर बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. मंगलवार की सुबह किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की.

तनावपूर्ण हुए हालात

बॉर्डर पर दिल्ली जाने की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का रुख अब उग्र होता जा रहा है. आज अचानक किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि वो अब अपनी समस्याओं से तंग आ चुके हैं. इसलिए वह दिल्ली कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रहा है जिस कारण हमें हिंसक रूप अख्तियार करना पड़ रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान हुए उग्र, ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ी बैरिकेडिंग

आज होनी है मीटिंग

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में आज सरकार की किसान नेताओं के साथ बैठक होनी है, लेकिन उससे पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं. सुबह से ही किसान बैरिकेडिंग के पास जमा होकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

किसानों के बंटे दो गुट

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों द्वारा कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन अब किसानों का खेमा दो गुट में बंटा दिख रहा है. किसान का एक गुट लगातार दिल्ली जाने की मांग कर रहा है तो वही दूसरा गुट उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों से मुलाकात से पहले बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.