चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 78 उम्मीदवारों की पहली सूची में 8 मौजूदा विधायकों की टिकट बीजेपी ने काट दी है. वहीं फरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट से 2014 में जीत दर्ज कर टेकचंद शर्मा विधायक बने थे. उन्होंने बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था.
बीजेपी को दिया था बगैर शर्त समर्थन
पृथला विधानसभा क्षेत्र से 2014 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार जीते थे, जिन्होंने जीतते ही बगैर शर्त बीजेपी को समर्थन दे दिया था और उसके बाद से बीजेपी से जुड़े रहे. कुछ महीने पहले टेकचंद शर्मा को बीएसपी ने निष्कासित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने ऑफिशियली बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़ें- 8 बीजेपी विधायकों का कट चुका टिकट, अब इनका खतरे में, 12 सीट पर ऐलान बाकी
मोदी लहर में बचाई थी अपनी सीट
टेकचंद शर्मा का बीजेपी ज्वाइन करना एक बड़ी बात थी. 2014 में मोदी लहर के बावजूद बीएसपी से उन्होंने जीत हासिल की. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि टेकचंद शर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने से पृथला में बीजेपी की पकड़ मजबूत होगी.
मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं टेकचंद शर्मा
इसका असर भी हुआ और खुलेआम टेकचंद शर्मा जहां बीजेपी का मंच साझा करते नजर आए, वहीं सीएम ने उनके मंच से पृथला विस क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दीं. वहीं ये भी माना जा रहा था कि टेकचंद शर्मा को बीजेपी से पक्का टिकट मिलेगा ही मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बीजेपी ने सोहन पाल को दिया मौका
इस बार फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह को मौका दिया गया है. सोहन पाल सिंह केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खेमे के हैं. बता दें कि रणधीर सिंह तेवतिया पृथला से पहले विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- टिकट को लेकर बीजेपी में टेंशन, राव इंद्रजीत की बेटी को टिकट ना देने को लेकर उमेश अग्रवाल ने चेताया