चंडीगढ़/सिरसा: लॉकडाउन के वक्त से ही देशभर के स्कूल और विश्वविद्यालय बंद पड़े हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जा रही है. हाल ही में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संकेत दिए थे कि हरियाणा में जुलाई से स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश में स्कूल खोले जाने पर बयान दिया है.
मंगलवार को सिरसा पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे. साथ ही 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूलों को भी नहीं खोला जाएगा. वहीं इसके बाद भी स्थिति को देखते हुए ही स्कूल खोले जाएंगे. यानि कि अगर हालात ठीक रहे तो हरियाणा में प्राइमरी स्कूल सितंबर से और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 16 अगस्त के बाद खोले जा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और कॉलेज मार्च महीने से ही बंद हैं, लेकिन अनलॉक-1 के तहत धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को सावधानी के साथ शुरू किया जा रहा है. ऐसे में अगर स्कूल खोले जाते हैं तो वहां भी ज्यादा सावधानियां बरती जाएंगी. माना जा रहा है कि पहले डेमो स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें पहले दिन 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा और दूसरे दिन बाकी के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़िए: जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल
इसके अलावा सुबह शाम आधे-आधे बच्चे बुलाने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूल आने वाले बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी, उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा और स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.