ETV Bharat / state

वोटिंग के दिन इस एप से रखी जाएगी पल-पल की ख़बर, बचना नहीं होगा आसान

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:17 PM IST

मतदान प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए पोल मॉनिटरिंग एप का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे अधिकारी वोटिंग प्रक्रिया को मॉनिटर कर सकेंगे.

पोल मॉनिटरिंग एप से होगी मॉनिटरिंग

चंडीगढ़: हरियाणा में 12 मई को वोटिंग होनी है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के दिन तनावपूर्ण घटना से बचने के लिए , या फिर फर्जी वोटिंग ना हो इसके लिए पल-पल की खबर रखी जाएगी. ये निगरानी पोल मॉनिटरिंग एप के जरिए की जाएगी.

पोल मॉनिटरिंग एप एक वैब पेज एप्लीकेशन है. जिसके जरिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर नज़र रख सकेंगे. खास बात ये है कि ये सभी डाटा स्टोर हो सकेगा. जिसे बाद में देखा भी जा सकता है.

पोल मॉनिटरिंग एप से होगी मॉनिटरिंग

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में वोटिंग के दिन निगरानी करने के लिए 'पोल मॉनिटिरिंग' नाम की एक वैब पेज एप्लीकेशन बनाई गई है, जिसके जरिए मतदान के दिन का पूरा डाटा अधिकारी मॉनिटर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ड्यूटी देने वाले सेक्टर ऑफिसर्स और जोनल मजिस्ट्रेट की सुविधा के लिए ट्रेनिंग का एक वीडियो भी बनाया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में 12 मई को वोटिंग होनी है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के दिन तनावपूर्ण घटना से बचने के लिए , या फिर फर्जी वोटिंग ना हो इसके लिए पल-पल की खबर रखी जाएगी. ये निगरानी पोल मॉनिटरिंग एप के जरिए की जाएगी.

पोल मॉनिटरिंग एप एक वैब पेज एप्लीकेशन है. जिसके जरिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर नज़र रख सकेंगे. खास बात ये है कि ये सभी डाटा स्टोर हो सकेगा. जिसे बाद में देखा भी जा सकता है.

पोल मॉनिटरिंग एप से होगी मॉनिटरिंग

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में वोटिंग के दिन निगरानी करने के लिए 'पोल मॉनिटिरिंग' नाम की एक वैब पेज एप्लीकेशन बनाई गई है, जिसके जरिए मतदान के दिन का पूरा डाटा अधिकारी मॉनिटर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ड्यूटी देने वाले सेक्टर ऑफिसर्स और जोनल मजिस्ट्रेट की सुविधा के लिए ट्रेनिंग का एक वीडियो भी बनाया गया है.

मतदान के दिन "पोल मोनिटिरिंग" ऐप्प के द्वारा की जाएगी पल पल की निगरानी ।  

 

चंडीगढ़, हरियाणा में मतदान के दिन पल पल की निगरानी करने के लिए "पोल मोनिटिरिंग" नाम की एक वैब पेज एप्लीकेशन बनाई गई है जिसके माध्यम से मतदान के दिन का पूरा डाटा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन अधिकारी,  जिला चुनाव अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और ऑब्ज़र्वरस  द्वारा मॉनिटर किया जा सकेगा। 

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को चण्डीगढ में  जानकारी देते हुए बताया कि  हरियाणा में मतदान के दिन पूरी निगरानी करने के लिए "पोल मोनिटिरिंग" नाम की एक वैब पेज एप्लीकेशन बनाई गई है जिसके माध्यम से मतदान के दिन का पूरा डाटा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन अधिकारी,  जिला चुनाव अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और ऑब्ज़र्वरस  द्वारा मॉनिटर किया जा सकेगा।  उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है और ड्यूटी देने वाले सैक्टर ऑफिसर्स व जोनल मैजिस्टे्रट की सुविधा के लिए ट्रेनिंग का एक वीडियो भी बनाया गया है जिसको यू ट्यूब  पर चैनल श्री राजीव रंजन आई ऐ एस  सीईओ हरियाणा पर देखा जा सकता है ।

उन्होंने बताया कि जिन सरकारी या प्राइवेट कर्मचारियों की मतदान के दिन चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है वे दो तरीके से अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात संबंधित कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट या पोस्टल बैलेट से नजदीकी पोलिंग स्टेशन में जाकर अपना वोट डाल सकता है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट से वोट डालने वाले कर्मचारी प्रशिक्षण की अंतिम तिथि को कलेक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन सैंटर पर अपने पोस्टल बैलेट को जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि फिर भी कोई कर्मचारी अपना पोस्टल बैलेट से वोट डालने से चूक जाता है तो 23 मई को सुबह 7:45 बजे से पहले तक रिटर्निंग ऑफिसर के पास उसका पोस्टल बैलेट वोट पहुंच जाना चाहिए।

बाइट: राजीव रंजन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा   

https://drive.google.com/file/d/1vAV__dh7L_8RscTWociVh_QnFkYjUQTW/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/170YJwHlyNwWCKnEecJlEPkKHMQaLIwSX/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1XBh_NY1oPC954oop7q1__gxZ_eFzNRhm/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1W9mk7R7LdldmNv3BqZVoWksrzAeXx6iR/view?usp=sharing

-- 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.