चंडीगढ़: लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील कर रहा है. एक तरफ जनता इस महामारी से जद्दोंजहद करने में जुटी है, तो वहीं कुछ ठग इसमें भी लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
बता दें कि ठगी वाट्सएप, ईमेल, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ लिंक भेजकर लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को हरियाणा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि साइबर अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाकर नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा है कि कोविड-19 के नाम पर सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी फर्जी लिंक को खोलने से बचें.
ये भी जानें- राहत: पलवल में 9 दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मामला
उन्होंने बताया कि ऐसे साइबर अपराधी पीएम केयर फंड से मिलती जुलती नकली यूपीआई आईडी के माध्यम से डोनेशन बारे कहकर लोगों से धोखाधडी कर रहे हैं. इसी प्रकार आपदा प्रबंधन को फर्जी बैंक खाता सोशल मीडिया पर डालकर उसमें पैसे जमा कराने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सोशल साइट्स पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं.
साइबर ठगी के अन्य तरीकों में फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग साइट बनाकर ज्यादा डिस्कांडट पर फेस मास्क या सैनिटाइजर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. ठगी सरकारी वेबसाइट्स से मिलता जुलता पेज बनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस धोखाधड़ी में होम डिलिवरी के नाम पर ठगी ओटीपी मांग रहे हैं.
विर्क ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी करने वाले कोरोना से संबंधित मैलवेयर लिंक प्रसारित कर रहे हैं. इसे खोलते ही अपराधी रिसीवर के फोन या कंप्यूटर से पासवर्ड सहित गोपनीय डेटा चुरा लेते हैं. उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई बचा सकती है.