चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री के बाद से ही सियासी पारा हाई हो गया है. पीएम मोदी ने जहां अपनी रैली में बीते पांच सालों की चर्चा की, वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम ने इशारों ही इशारों में जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे इनेलो नेता ओपी चौटाला पर निशाना साधा.
नौकरियों के लिए बदनाम था हरियाणा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब होता था रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट. पीएम ने कहा कि नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे. सरकार ने यहां के कई नेताओं को जेल पहुंचाया है, लेकिन ये स्थिति अब बदल चुकी है. पहले जो खर्ची और पर्ची की कथा थी. इससे हरियाणा का हर घर परेशान था और यही हरियाणा की बदनामी का कारण रहा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष
मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बोले, मनोहर लाल खट्टर बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी बीमारी को ठीक कर दिया है. अब सरकारी नौकरी में युवाओं को भर्ती के लिए किसी के आगे पीछे चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. पीएम बोले, सरकार ने विकास के से साथ आगे बढ़ रहे हरियाणा में किसान और युवा के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के गोरखधंधे को बंद कर दिया है.
-
हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले होता था- रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उसने कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये स्थिति अब बदल चुकी है।
5 साल पहले तक जो खर्ची और पर्ची का कल्चर बदनामी का कारण बनता था, उस पर लगाम लगाई गई है। pic.twitter.com/140Najnw2g
">हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले होता था- रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उसने कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2019
ये स्थिति अब बदल चुकी है।
5 साल पहले तक जो खर्ची और पर्ची का कल्चर बदनामी का कारण बनता था, उस पर लगाम लगाई गई है। pic.twitter.com/140Najnw2gहरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले होता था- रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उसने कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2019
ये स्थिति अब बदल चुकी है।
5 साल पहले तक जो खर्ची और पर्ची का कल्चर बदनामी का कारण बनता था, उस पर लगाम लगाई गई है। pic.twitter.com/140Najnw2g
विपक्ष आज बिखरा हुआ है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो तब मुझसे कैप्टन को लेकर सवाल करते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं.
'मनोहर लाल मजबूत कैप्टन हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि 5 वर्ष पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था तो विरोधी दल के नेता पूछ रहे थे कि मोदी जी बताओ तुम्हारा कप्तान कौन है? तब मेरा जवाब था कि हरियाणा की जनता का आशीर्वाद मिले तो हरियाणा को एक मजबूत कप्तान भी मिलेगा और अकेला कप्तान ही नहीं मजबूत टीम भी मिलेगी. पीएम बोले, मनोहर लाल खट्टर के रूप में हरियाणा को मजबूत कैप्टन मिला है.
पीएम मोदी ने मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मनोहर लाल एक मजबूत कैप्टन हैं जिन्होंने अपनी मजबूत टीम के साथ हरियाणा का विकास हैं. प्रधानमंत्री मोदी बोले की हरियाणा को अब डबल इंजन की जरूरत है. मोदी बोले, दिल्ली में बीजेपी की सरकार है जो हरियाणा का पहला इंजन है और हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार दूसरा इंजन. मोदी ने कहा कि अब हरियाणा डबल इंजन की रफ्तार से विकास करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: वाल्मीकि समाज की बात कर दलित वोटों को साध गए पीएम मोदी!