चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना की स्थित और वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी थोड़े सख्त दिखाई दिए. दरअसल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे और उनके राज्यों में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाए उसपर चर्चा की जा रही थी.
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पीएम मोदी की जब बातचीत शुरु हुई तो सीएम ने प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों के बारे में जारी देनी शुरु की, लेकिन जैसी सीएम मनोहर लाल ने कोरोना के आंकड़ों के बारे में बताया तो तभी पीएम मोदी ने सीएम को बीच में ही टोक दिया.
ये भी पढ़िए: कोरोना समीक्षा बैठक: पीएम ने कहा- सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टोकते हुए कहा कि आपेक प्रदेश में कितने कोरोना के मरीज है ये आंकड़े हम देख चुके है, पीएम ने कहा कि आप बस ये बताइए की इन बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए आप क्या कदम उठा रहें है.