चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम ने बल्लभगढ़ से रैली की शुरुआत की और 15 अक्टूबर को चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में विशाल रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने चरखी दादरी में बीजेपी उम्मीदवार और पहलवान बबीता फोगाट की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी कहा कि हरियाणा की पारदर्शी खेल नीति से आज खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिल रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा की खेल नीति को भी खूब सराहा. पीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे युवा साथी खेलों से ज्यादा जुड़ें और फिर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.
पीएम मोदी ने की बबीता फोगाट की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति से प्रभावित होकर बबीता फोगाट जैसे अनेक खिलाड़ी बीजेपी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बबीता फोगाट जैसे खिलाड़ी समाज के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम करने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले- राष्ट्रहित के लिए डंके की चोट पर होंगे फैसले
शी जिनपिंग ने देखी है दंगल- मोदी
पीएम ने कहा कि 'चीन के राष्ट्रपति ने मुझे बताया और बड़े गर्व से बताया उन्होंने बताया कि मैंने दंगल मूवी देखी है और बोले आपकी बेटियां कैसा कमाल करती हैं ये पूरा मूवी में देख के आया हूं'. मैं जब ये सुन रहा था तो मुझे हरियाणा पर गर्व हो रहा था. मेरे हरियाणा की शक्ति पे गर्व हो रहा था.
कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था. 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रोन्ज मेडल दर्ज है. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 2016 रियो ओलंपिक में बबीता पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं. बबीता फोगाट फिलहाल बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.
'दंगल' मूवी में बबीता का किरदार
बॉलीवुड फिल्म दंगल में बबीता और उनकी बहन गीता फोगाट की बायोपिक थी. इस फिल्म में बबीता का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया था. फिल्म में दोनों बहनों के पहलवान बनने की कहानी से लेकर 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने की कहानी दिखाई गई है.