ETV Bharat / state

पंचकूला में पालतू जानवरों को मिलेगा बढ़िया इलाज, वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए तैयार किया जाएगा सॉफ्टवेयर - latest news haryana

पंचकूला पेट एनिमल सोसाइटी में पैट मालिकों को वैक्सीनेशन की जानकारी देने के लिए (Pets treatment in Panchkula) सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जो 15 दिनों में तैयार हो जाएगा. सोसायटी में जल्द ही तीन नए डॉक्टर भा नियुक्त किये जाऐंगे.

Pets treatment in Panchkula
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में पैट एनिमल हैल्थ सोसाइटी पंचकूला की बैठक ली.
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:05 PM IST

चंडीगढ़ः शहरों में लोग घरों में कुत्ते, बिल्ली पालते हैं और इनके ईलाज के लिए पैट एनिमल मेडीकल सेंटर (Pets treatment in Panchkula) भी बनाए गए हैं. सेंटर में बीमार और घायल जानवरों का इलाज होता है जानवरों को समय पर सही इलाज मिल इसके लिए एनिमल हैल्थ सोसायटी पंचकूला में ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा जिससे पैट एनिमल मालिकों को वैक्सीनेशन की जानकारी दी जाएगी. ये जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी है. उन्होंने कहा कि पैट एनिमल हेल्थ सोसायटी अगामी 15 दिनों के अंदर ये सॉफ्टवेयर तैयार कर लेगी.

इसके अलावा पैट एनिमल के लिए 2डी रंगीन डोपर अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन तीन महीने में खरीदीने के भी निर्देश दिए गए हैं. संजीव कौशल ने चंडीगढ़ (Chief secretary haryana) में पैट एनिमल हेल्थ सोसाइटी पंचकूला (Pet Animal Medical Center Panchkula) की शासकीय परिषद की छठी बैठक लेने के बाद ये जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैट एनिमल मेडीकल सेंटर में एक सप्ताह के भीतर 3 अतिरिक्त डॉक्टर लगाए जाऐंगे. उन्होंने कहा कि पैट एनिमल हेल्थ सोसायटी पर अगामी एक महिने तक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए 12.51 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है.

एक महीने के अंदर सोसायटी की बिल्डिंग की रिपेयर करने के लिए 35 लाख रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है. बैठक में बताया गया कि 6 वर्ष से अधिक के पालतू जानवर आमतौर पर किसी न किसी आंख की समस्या से पीड़ित हैं जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है. इसके लिए आई केयर यूनिट में पीएचएसीओ मशीन, वर्किंग माइक्रोस्कोप, टोनोमीटर और अन्य सर्जिकल उपकरण की आवश्यकता होती है. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग से 4 से 5 डॉक्टरों को लुवास के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकें.

चंडीगढ़ः शहरों में लोग घरों में कुत्ते, बिल्ली पालते हैं और इनके ईलाज के लिए पैट एनिमल मेडीकल सेंटर (Pets treatment in Panchkula) भी बनाए गए हैं. सेंटर में बीमार और घायल जानवरों का इलाज होता है जानवरों को समय पर सही इलाज मिल इसके लिए एनिमल हैल्थ सोसायटी पंचकूला में ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा जिससे पैट एनिमल मालिकों को वैक्सीनेशन की जानकारी दी जाएगी. ये जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी है. उन्होंने कहा कि पैट एनिमल हेल्थ सोसायटी अगामी 15 दिनों के अंदर ये सॉफ्टवेयर तैयार कर लेगी.

इसके अलावा पैट एनिमल के लिए 2डी रंगीन डोपर अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन तीन महीने में खरीदीने के भी निर्देश दिए गए हैं. संजीव कौशल ने चंडीगढ़ (Chief secretary haryana) में पैट एनिमल हेल्थ सोसाइटी पंचकूला (Pet Animal Medical Center Panchkula) की शासकीय परिषद की छठी बैठक लेने के बाद ये जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैट एनिमल मेडीकल सेंटर में एक सप्ताह के भीतर 3 अतिरिक्त डॉक्टर लगाए जाऐंगे. उन्होंने कहा कि पैट एनिमल हेल्थ सोसायटी पर अगामी एक महिने तक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए 12.51 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है.

एक महीने के अंदर सोसायटी की बिल्डिंग की रिपेयर करने के लिए 35 लाख रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है. बैठक में बताया गया कि 6 वर्ष से अधिक के पालतू जानवर आमतौर पर किसी न किसी आंख की समस्या से पीड़ित हैं जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है. इसके लिए आई केयर यूनिट में पीएचएसीओ मशीन, वर्किंग माइक्रोस्कोप, टोनोमीटर और अन्य सर्जिकल उपकरण की आवश्यकता होती है. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग से 4 से 5 डॉक्टरों को लुवास के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.