चंडीगढ़: हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन राहत मिली है. तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह आज यानि 27 अप्रैल 2022 को पेट्रोल डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए (petrol diesel price today In Haryana) है. प्रदेशभर में आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में 0.25 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद हरियाणा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.88 रुपये पहुंच गई है. जबकि डीजल के दाम 97.10 पर पहुंच गए है.
राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बीते 20 दिन से ब्रेक लगा हुआ है. जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते से राज्य में प्रतिदिन पेट्रोल -डीजल की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना हुआ है. ईधन की कीमतों में उतार चढ़ाव के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में स्थिरता को बताया जा रहा है.
फिलहाल हरियाणा के सिरसा में लोगों को सबसे महंगा पेट्रोल- डीजल खरीदना पड़ रहा है. बुधवार को सिरसा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107. 53 रुपये पहुंच गई है. जबकि लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 98.71 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. बात अगर राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां 8 अप्रैल के बाद से तेल की कीमतों (Petrol Diesel price in Chandigarh) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपये जबकि डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज मिली राहत, जानें किस जिले में बिक रहा है सबसे महंगा
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. इस आधार पर देश की तेल कंपनियां रोजान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं.पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP