ETV Bharat / state

ईद-उल-अजहा 2019: देश भर में ईद की धूम, कश्मीर में आज कड़ी परीक्षा - ईद-उल-अजहा 2019

पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है, लेकिन सभी की नज़र जम्मू-कश्मीर पर टिकी है. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में तनाव के हालात बने हुए हैं.

देश भर में ईद की धूम
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:03 AM IST

चंडीगढ़: आज पूरा देश ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मना रहा है. ये त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी की परंपरा है. मुसलमान इस दिन अल सुबह की नमाज पढ़ते हैं और फिर खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं.

देशभर में नमाजियों ने मस्जिदों में जाकर सुबह की नजाम पढ़ी.

कश्मीर पर सभी की निगाहें
वैसे तो पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है, लेकिन सभी की नज़र जम्मू-कश्मीर पर टिकी है. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है.

सरकार ने उठाया अहम कदम
बकरीद को देखते केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3557 राशन की दुकानें खुली हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

चंडीगढ़: आज पूरा देश ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मना रहा है. ये त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी की परंपरा है. मुसलमान इस दिन अल सुबह की नमाज पढ़ते हैं और फिर खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं.

देशभर में नमाजियों ने मस्जिदों में जाकर सुबह की नजाम पढ़ी.

कश्मीर पर सभी की निगाहें
वैसे तो पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है, लेकिन सभी की नज़र जम्मू-कश्मीर पर टिकी है. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है.

सरकार ने उठाया अहम कदम
बकरीद को देखते केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3557 राशन की दुकानें खुली हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन हो गया है. सोमवार सुबह 3 बजे उनका पार्थिव शरीर मेदांता से सिरसा के तेजाखेड़ा गांव के लिए ले जाया जाएगा. सिरसा से रिपोर्टर सतीश को कवरेज के लिए बोल दिया गया है. सुबह से ही ANI पर नजर बनाए रखें. सुबह 7.30 बजे के करीब स्नेहलता का शव सिरसा पहुंच जाएगा.

पिछले साल रक्षाबंधन पर अभय चौटाला ने मायावती से राखी बंधवाई थी. इस साल दुष्यंत चौटाला राखी बंधवाएंगे? इस एंगल से रिपोर्ट सुबह में प्लान कर लगा लेना.

रेवाड़ी से एएसआई राजेश का टिक टॉक पर वीडियो वायरल हुआ है. खबर लग गई है सुबह अपडेट लें.

कल ईद है इसको लेकर भी कुछ स्टोरी लगा लें.

ये सभी खबरें सुबह के लिए एम्बारगो की गई हैं. सुबह 7 बजे तक सभी खबरें आपको मिल जाएगी.

  1. भारत का एकमात्र ऐसा शिव मंदिर जहाँ नही है नन्दी विराजमान_कुरुक्षेत्र से किस्सा हरियाणा का के लिए रिपोर्ट
  2. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता गांधी परिवार से नहीं हो रही दूर-राव नरबीर_गुरुग्राम से स्टोरी है.
  3. अमित शाह की रैली,ओर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अनिल जैन ने की चार बैठके_Rohtak
  4. बीजेपी सरकार के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा, बीजेपी की नीतियों से सभी वर्गों के लोग परेशान-पूर्व मुख्यमंत्री_Gurugram
  5. सोनिया गांधी के नेतृत्व से लेकर राहुल के नेतृत्व तक हाशिए पर गई कांग्रेस-सुभाष बराला_Rohtak
  6. फ़रीदाबाद।रविवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन किया_Faridabad
  7. टोहाना हरियाणा - बसपा जेजेपी गठबंधन के बाद जेजेपी प्रदेशअध्यक्ष निशान ङ्क्षसह से पहली बात
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता की हालत गंभीर है ब्रेकिंग लगी है अपडेट लेते रहें. Done
जेजेपी और बीएसपी का गठबंधन हो गया है इस पर रिएक्शन मंगाएं. Done
सीएम मनोहर लाल रूस पहुंच गए हैं खबर लगी है इस पर अपडेट खबर लगाएं. Done
सोहना से हनीट्रैप मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है इससे पहले मां-बेटी के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था ये खबर लगी है उसी में अपडेट करा सकते  हैं. Done
5 खबरें कल की भी अभी बची हैं बीच में सीएमएस काम नहीं कर रहा था. इसलिए बची हैं वो सारी बनवा लें और इंजस्ट साफ करें. Done

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.