चंडीगढ़: हरियाणा के प्रधान महालेखाकार कार्यालय ने राज्य सरकार के पेंशनभोगियों के पेंशन संशोधन से जुड़े मामलों और शिकायतों के निपटान के लिए ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली शुरू की है.
प्रधान महालेखाकार विशाल बंसल ने बताया कि पेंशनभोगियों के पेंशन संशोधन से जुड़े मामलों के निपटान के लिए इस विशेष सुविधा को शुरू किया गया है. इस सुविधा के तहत संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा ऐसे मामलों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से महालेखाकार कार्यालय को भेजा जाएगा.
विशाल बंसल ने कहा कि महालेखाकार कार्यालय द्वारा आहरण एवं वितरण अधिकारी, ट्रेजरी और पेंशनर को पेंशन प्राधिकार ऑनलाइन भेजे जाएंगे. इसके अलावा, पेंशनभोगी अपने स्तर पर अपनी यूजर आईडी से पेंशन प्राधिकार स्वयं भी प्राप्त कर सकता है.
इस सुविधा के लिए पेंशनर को अपने स्तर पर इस प्रणाली पर स्वयं का पंजीकरण करवाना होगा. इसके अलावा, पेंशनभोगी इस कार्यालय से टोल फ्री नम्बर 18001023292 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं और ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली पर अपने मोबाइल नम्बर द्वारा अपना पंजीकरण करवाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.