चंडीगढ़: डेरा मुखी के करीबी पवन इंसा ने अपने खिलाफ पंचकूला में दर्ज एफआईआर में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी से करवाए जाने के आदेशों को अब हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनोती दी है. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को 2 जुलाई के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
बता दें कि डेरा मुखी को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुए दंगों की साजिश रचे जाने के आरोप में पवन इंसा के खिलाफ पंचकूला में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पक्ष की जांच ईडी को सौंप दी गई है. ताकि ईडी पता लगा सके कि इन दंगों के लिए कहां से पैसे जुटाए गए थे. इसी मामले में ईडी ने अब पवन इंसा के बयान दर्ज करने हैं. इसी को पवन इंसा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है.