ETV Bharat / state

मेयर का बयान गैर जिम्मेदाराना, प्रशासन की है बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी: पवन बंसल - चंडीगढ़ पीजी आग हादसे पर राजबाला मलिक

पवन बंसल ने कहा ये एक संवेदनशील मुद्दा है, जिस पर चंडीगढ़ की मेहर ने ये बयान दिया है. किसी शहर का मेयर होना एक बड़ा पद होता है और इस पद पर आसीन व्यक्ति को सोच समझकर ही बयान देना चाहिए.

pawan bansal
पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:35 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं है बल्कि बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

पवन बंसल ने कहा ये एक संवेदनशील मुद्दा है, जिस पर चंडीगढ़ की मेहर ने ये बयान दिया है. किसी शहर का मेयर होना एक बड़ा पद होता है और इस पद पर आसीन व्यक्ति को सोच समझकर ही बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बहुत से बच्चे पढ़ने के लिए या नौकरी करने के लिए आते हैं. ऐसे में उन्हें जहां भी सस्ती जगह मिलती है वो वहीं रहना शुरू कर देते हैं,लेकिन सबसे सस्ते पीजी भी हॉस्टल से कई गुना महंगे होते हैं, इसलिए उन्हें हॉस्टल जैसी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.

क्लिक कर सुनें क्या बोले पवन बंसल

ये भी पढ़िए: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रात्रि भोज करेंगे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल

मेयर का बयान नहीं सही-बंसल

पंवन बंसल ने कहा कि कम से कम बच्चों की सुरक्षा के अच्छे प्रबंध तो होने ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मेयर का ये बयान सही नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ में रह रहे बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है और प्रशासन उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. इस बात को बच्चों पर थोपना और ये कहना कि बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, यह सही नहीं है.

क्या कहा था मेयर ने?

बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में पीजी में हुए हादसे के बाद प्रशासन की ओर से कई तरह के बयान सामने आए थे. इन्हीं में से एक था चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक का बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि सारी जिम्मेदारी प्रशासन नहीं देख सकता है. बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखना चाहिए.

चंडीगढ़: पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं है बल्कि बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

पवन बंसल ने कहा ये एक संवेदनशील मुद्दा है, जिस पर चंडीगढ़ की मेहर ने ये बयान दिया है. किसी शहर का मेयर होना एक बड़ा पद होता है और इस पद पर आसीन व्यक्ति को सोच समझकर ही बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बहुत से बच्चे पढ़ने के लिए या नौकरी करने के लिए आते हैं. ऐसे में उन्हें जहां भी सस्ती जगह मिलती है वो वहीं रहना शुरू कर देते हैं,लेकिन सबसे सस्ते पीजी भी हॉस्टल से कई गुना महंगे होते हैं, इसलिए उन्हें हॉस्टल जैसी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.

क्लिक कर सुनें क्या बोले पवन बंसल

ये भी पढ़िए: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रात्रि भोज करेंगे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल

मेयर का बयान नहीं सही-बंसल

पंवन बंसल ने कहा कि कम से कम बच्चों की सुरक्षा के अच्छे प्रबंध तो होने ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मेयर का ये बयान सही नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ में रह रहे बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है और प्रशासन उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. इस बात को बच्चों पर थोपना और ये कहना कि बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, यह सही नहीं है.

क्या कहा था मेयर ने?

बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में पीजी में हुए हादसे के बाद प्रशासन की ओर से कई तरह के बयान सामने आए थे. इन्हीं में से एक था चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक का बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि सारी जिम्मेदारी प्रशासन नहीं देख सकता है. बच्चों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.