ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट, 63621 सुरक्षाकर्मी संभालेंगे मोर्चा

12 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट और 63621 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे.

author img

By

Published : May 3, 2019, 8:58 PM IST

अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट संभालेंगी मोर्चा

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 65 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिनमें से 5 अर्धसैनिक बलों की यूनिट प्रदेश में आ चुकी है. जबकी बाकी की 60 यूनिट 7 मई को प्रदेश में आ जाएंगी. ये जानकारी हरियाणा के गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद दी.

लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे . बैठक के बाद गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने बताया कि एसपी और डीसी को तालमेल बनाकर काम करने की हिदायत दी गई है.

बैठक के बाद जानकारी देते गृह सचिव

गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के लिए 63621 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. हरियाणा पुलिस के 24535 जवान, एचपी और आईआरबी के 8063 जवान, होमगार्ड के 11750 जवान, एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान तैनात रहेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 65 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिनमें से 5 अर्धसैनिक बलों की यूनिट प्रदेश में आ चुकी है. जबकी बाकी की 60 यूनिट 7 मई को प्रदेश में आ जाएंगी. ये जानकारी हरियाणा के गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद दी.

लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे . बैठक के बाद गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने बताया कि एसपी और डीसी को तालमेल बनाकर काम करने की हिदायत दी गई है.

बैठक के बाद जानकारी देते गृह सचिव

गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के लिए 63621 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. हरियाणा पुलिस के 24535 जवान, एचपी और आईआरबी के 8063 जवान, होमगार्ड के 11750 जवान, एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान तैनात रहेंगे.

Intro:एंकर -
हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एहम बैठक ली । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई इस बैठक में डीजीपी समय आला अधिकारी मौजूद रहे और सभी जिलों के एसपी ऑफिस इसके साथ चर्चा की गई । हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि एसपी और डीसी को तालमेल काम करने की हिदायत दी गई है । वहीं गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 65 अर्धसैनिक बलों की तैनाती होनी है जिसमें से पांच अर्धसैनिक बलों की यूनिट आ चुकी है और बाकी 7 मई तक हरियाणा पहुंच जाएंगी । उन्होंने बताया कि राजस्थान से हरियाणा में सभी 60 सैनिक बलों की कंपनियां सड़क के रास्ते हरियाणा पहुंचेगी जिनको लाने की व्यवस्था हरियाणा को करनी है । उन्होंने बताया कि 12 मई को मतदान के बाद हरियाणा में साथ अर्धसैनिक बलों की यूनिट रह जाएगी बाकी कंपनियों को अगले फेस के चुनाव के लिए पंजाब दिया जाएगा । फिलहाल हरियाणा में अगर सुरक्षा कर्मियों की बात की जाए तो 63621 सुरक्षाकर्मी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे । हरियाणा पुलिस के 24535 जवान एचपी और आईआरबी के 8063 जवान होमगार्ड के 11750 जवान एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान है । वहीं पैरा मिलिट्री फोर्सेज कि जो कंपनियां हरियाणा को मिली हैं उनमें 4600 हरियाणा में तैनात होंगे ।


Body:वीओ -
हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद और हरियाणा के डीजीपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर एहम बैठक ली । बैठक में पुलिस के आला अधिकारि मौजूद रहे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के एसपी और डीसी मौजूद रहे जिन्हें आपस में तालमेल रखते हुए काम करने की हिदायत दी गई है । हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई इस बैठक में
हिदायत दी गई है कि 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों की सीमा अन्य राज्यों से लगती है इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ अधिकारी तालमेल रखें इस पर चर्चा की गई है ।
बाइट - एसएस प्रसाद , गृह सचिव हरियाणा
वीओ -
वहीं हरियाणा में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात की जाए तो हरियाणा की तरफ से केंद्र से मांगे गए 200 अर्धसैनिक बलों की कंपनी की डिमांड पर हरियाणा को 65 अर्धसैनिक बलों की कंपनी है । हरियाणा को मिलने वाली पेंशन हर सैनिक बलों की कंपनियों में से 5 अर्धसैनिक बलों की यूनिट हरियाणा पहुंच चुकी है जबकि बाकी कंपनियां 7 मई तक हरियाणा पहुंच जाएंगी । हरियाणा में 78 सैनिक बलों की कंपनियां राजस्थान से सड़क के रास्ते हरियाणा पहुंचेगी जिनके ट्रांसपोटेशन की जिम्मेदारी हरियाणा की रहेगी । 12 मई को मतदान के बाद हरियाणा में पांच अर्धसैनिक बलों के यूनिट रह जाएगी बाकी कंपनियों को अगले प्रेस के चुनाव के लिए पंजाब में भेज दिया जाएगा ।


Conclusion:फिलहाल हरियाणा में अगर सुरक्षा कर्मियों की बात की जाए तो 63621 सुरक्षाकर्मी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे । हरियाणा पुलिस के 24535 जवान एचपी और आईआरबी के 8063 जवान , होमगार्ड के 11750 जवान , एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान है । वहीं पैरा मिलिट्री फोर्सेज कि जो कंपनियां हरियाणा को मिलेगी उसमे 4600 जवान होंगे । हरियाणा में 19400 जो पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं उनमें हरियाणा सरकार की तरफ से इन जवानों की तैनाती किस तरह से की जाती है यह देखना होगा । क्योंकि अगर 19000 पोलिंग स्टेशंस की बात की जाए तो पोलिंग स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती , गस्त , नाके और आपातकाल के लिए भी फोर्स रिजर्व रखी जाती है । हरियाणा को 2014 लोक सभा चुनाव में 74 कंपनियां मिली थी जबकि 2014 के मुकाबले पोलिंग स्टेशन भी कई हजार बढ़े है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.