ETV Bharat / state

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किए सनसनीखेज खुलासे, 9 बार आ चुका था भारत - 9 बार भारत आ चुका था संदिग्ध असगर

संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा से पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से एक्टिव मोबाइल सिम दिए. जिनका पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया था.

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किये सनसनीखेज खुलासे
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:55 PM IST

अंबाला: जिला अम्बाला में पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से एक्टिव मोबाइल सिम दिए. जिनका पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ फॉरेन एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वो सेंट्रल जेल अम्बाला में न्यायिक हिरासत में है.

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किये सनसनीखेज खुलासे, रिपोर्ट देखें

अंबाला रेलवे स्टेशन से किया था गिरफ्तार
पुलिस को किसी संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में होने की सूचना मिली थी. जिसने काले रंग की लोअर और टी-शर्ट पहनी हुई है. इस पर सीआईए-2 एक्टिव हो गया था. सीआईए ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था.

तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल, कुछ सिम और एक बैग बरामद हुआ था. इसके दस्तावेज जांचने पर पता लगा कि इस संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के पास अम्बाला का वीजा नहीं था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला था.

9 बार भारत आ चुका था संदिग्ध असगर
पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वो हैदराबाद भी गया था. इसने फॉरन एक्ट के उललंघन किया है, जिस कारण इसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश करके उसका 10 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था.

सीआईए-2 पुलिस उसे लेकर छानबीन के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद गई थी. जोरवाल के मुताबिक इससे पहले असगर की भारत 9 बार विजिट कर चुका था, उस समय ये दो शख्स यहां आए थे वो अपने सिम भी इसको देकर यहां से दो दिन पहले पाकिस्तान लौट गया था.

अंबाला: जिला अम्बाला में पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से एक्टिव मोबाइल सिम दिए. जिनका पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ फॉरेन एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वो सेंट्रल जेल अम्बाला में न्यायिक हिरासत में है.

अंबाला में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक ने किये सनसनीखेज खुलासे, रिपोर्ट देखें

अंबाला रेलवे स्टेशन से किया था गिरफ्तार
पुलिस को किसी संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में होने की सूचना मिली थी. जिसने काले रंग की लोअर और टी-शर्ट पहनी हुई है. इस पर सीआईए-2 एक्टिव हो गया था. सीआईए ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था.

तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल, कुछ सिम और एक बैग बरामद हुआ था. इसके दस्तावेज जांचने पर पता लगा कि इस संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के पास अम्बाला का वीजा नहीं था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला था.

9 बार भारत आ चुका था संदिग्ध असगर
पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वो हैदराबाद भी गया था. इसने फॉरन एक्ट के उललंघन किया है, जिस कारण इसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश करके उसका 10 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था.

सीआईए-2 पुलिस उसे लेकर छानबीन के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद गई थी. जोरवाल के मुताबिक इससे पहले असगर की भारत 9 बार विजिट कर चुका था, उस समय ये दो शख्स यहां आए थे वो अपने सिम भी इसको देकर यहां से दो दिन पहले पाकिस्तान लौट गया था.

Intro:Download link
https://we.tl/t-sWFWwXfqLA
================================
एंकर--अम्बाला की सीआईए-2 पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के घर पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल अम्बाला भेज दिया गया। पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि जब यह पहले इंडिया आया था तो इसने पाकिस्तान आर्मी को यहां से ले जाये गए "सिम" दिए जिनका उन्होंने दरुपयोग किया था। इडिलिये इसके खिलाफ फॉरेन एक्ट ओर सीक्रेट एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।Body:अम्बाला केंट एक महत्वपूर्ण सेना छावनी होने के साथ साथ यहां कई महत्वपूर्ण जगह के साथ साथ फाइटर एयरबेस भी हैं, जहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई की पैनी निगाह बनी रहती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के मुताबिक स्वातंत्रता दिवस के हाईअलर्ट के चलते पुलिस की चेकिंग के चलते 14 अगस्त रात को रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया था। पुलिस के सीआईए-2 स्टाफ को सूचना मिली थी कि कोई संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में हैं। जिसने काले रंग की लोअर ओर टी-शर्ट पहन रखी है। जिस पर सीआईए-2 सतर्क हो गया और उसने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक मोबाइल, कुछ सिम ओर एक बैग बरामद हुआ। इसके दस्तावेज जांचने पर यह पता लगा कि इस संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा असगर के पास अम्बाला का वीजा नही था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला है। पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वे हैदराबाद भी गया था ओर इसने फॉरन एक्ट के उललंघन किया है, जिस कारण इसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश करके उसका 10 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। सीआईए-2 पुलिस उसे लेकर छानबीन के लिए हैदराबाद ओर सिकंदराबाद गई थी। जोरवाल के मुताबिक इससे पहले असगर की इंडिया में नाइंथ विजिट थी, उस समय ये दो व्यक्ति यहां आए थे वो अपने सिम भी इसको देकर यहां से दो दिन पहले पाकिस्तान लौट गया था। इससे पूर्व यह हैदराबाद जाकर फॉरन एक्ट के उल्लंघन किया और फिर ये अम्बाला आ गया जो सीआईए-2 के हत्थे चढ़ गया। यह अम्बाला अभी कहीं गया नही था, इसके पास जो सिम बरामद हुए हैं उसके एक व्यक्ति से पूछताछ की गई है । एसपी ने बताया कि जो सिम यह वापिस पाकिस्तान लेकर जाते वो सिम तलाशी में पाक आर्मी इनसे ले लेती ओर उसका दरुपयोग किया करती थी। जोरवाल ने बताया कि हिरासत के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस एजंसी ओर आई बी ने भी पूछताछ की है।

बाईट--अभिषेक जोरवाल--एसपी अम्बालाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.