दिल्ली/चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना से आए नतीजों ने देश को भगवामय कर दिया है. 2014 की मोदी लहर 2019 में सुनामी बनी दिखाई दे रही है.
अकेले बीजेपी 300 के पार
बढ़त और जीती गई सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले NDA के खाते में 349 सीटें आती दिखाई दे रही हैं. जबकि बीजेपी ने अकेले 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. कई राज्यों में बीजेपी ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया है.
कई राज्यों में विरोधियों का सुपड़ा साफ
राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
नतीजों को देखकर यही कहा जा रहा है कि 2014 की मोदी लहर 2019 में सुनामी बन गई और बीजेपी और NDA के विरोधी दल मोदी की सुनामी में बह गए.