चंडीगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जिला अध्यक्षों के साथ करीब 2 घंटे लंबी बैठक की. बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से पहले संगठन का विस्तार होगा. धनखड़ ने संगठन के गठन पर कहा कि कांग्रेस की प्रतीक्षा कर रहा था.
धनखड़ ने कहा जिन मोर्चों में नियुक्ति होनी है उनको कर दिया जाएगा. स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है, अभी तक 306 मंडल हैं जिसमें से 256 का गठन हो चुका है. 140 मंडलों का प्रशिक्षण हो चुका है, बाकी का गठन और प्रशिक्षण भी पूरा करेंगे.
ये भी पढे़ं- डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन
धनखड़ ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस अपना नाकाब उठाए. किसानों की स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कौन 6 साल तक दबाकर बैठा था? हुड्डा अपनी कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करवा पाए इसके लिए माफी मांगें. कांग्रेस केवल किसान हित की बात करती है ये वही लोग हैं जो डेढ़ रुपये के चेक देते थे.
उन्होंने कहा कि अपनी लीडरशीप के सहारे आगे नहीं बढ़ सकते. इनकी लीडरशिप गेंहू और जों का अंतर नहीं बता सकती. हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर धनखड़ बोले हमनें इनके बाजू आजमाए हुए हैं, ये जो दावा कर रहे हैं इनकी हवा निकल जाएगी.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी